Zarina Hashmi Biography:- भारत देश के अलीबढ़ शहरी में जन्म लेनी वाली सुप्रसिद्ध कलाकार जरीना हाशमी नाम की महिला ने दुनिया भर में यात्रा करी है। आइए जानते है जरीना हाशमी का जीवन परिचय के बारें में….. Zarina Hashmi Biography in Hindi
जरीना हाशमी कौन थी/Who was Zarina Hashmi
जरीना हाशती भारत की एक प्रसिद्ध कलाकर थी जिनका जन्म 1937 में भारत के अलीगढ़ शहर में हुआ था। इनकी माता का नाम फहमीदा बेगम और पिता जी का नाम शेख अब्दुर रशीद थे, जो अलीगढ़ शहर में एक मुस्लिम विश्वविद्यालय में फैकल्टी थे। इनकी माता फहमीदा बेगह एक गृहिणी थी, जरीना हाशमी ने अपनी पढ़ाई शुरूआती अलीगढ़ शहर की मुस्लिम विश्वविद्यालय से किया है।
साल 1958 में गणित में बीएस (ऑनर्स) डिग्री हासिल करी, जिसके बाद थाईलैंड और पेरिस में प्रिंटमेकिंग के कई प्रकार का अध्ययन भी किया है। यहा पर जरीना ने स्टेनली विलियम हेटर के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया और जापान जाकर प्रिंटमेकर तोशी योशिदा के साथ कार्य किया। यहा पर कई साल बीतने के बाद जरीना न्यूयॉर्क शहर में रहने लगी और यही पर काम करना शुरू कर दिया था।
जरीना हाशमी का प्रारंभिक जीवन
जरीना जी का बचपन खुशीयो से भरपुर था और सदैव परिवर का सहयोग बना रहा था, इनकी एक बहन जिनका नाम रानी था। जरीना अपनी बहन रानी से बहुत ज्यादा प्यार करती थी. पर साल 2013 में जरीना की बहन रानी की मृत्यु किसी कारणवश से हो गई थी। जिससे जरीना पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा, पर वक्त के साथ स्वयं को संभालना सीख लिया और बड़े होकर जरीना वास्तुकला और गणित के प्रति अपनी कलात्म यानी आकर्षण बन गया थी।
जरीना हाशिमी की कलात्मक यात्रा
Zarina Hashmi Biography in Hindi जब जरीना अपना अच्छा करीयन बना चुकी थी तब वह गई अलग-अलग देशों में जाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। साल 2011 में जरीना को गर्व से वेनिस बिएननेल में भारत देश का प्रतिनिधित्व किया और अपनी सभी रचनाओं से देश के दर्शकों को मुग्ध किया। कुछ समय के बाद जरीना पेपर लाइक स्किन में लॉस एंजिल्स में हैमर संग्रहालय में अपनी नई शुरूआत की और यहा पर मनमोहक प्रदर्शनी दिखाया।
इस प्रकार जरीना का सफर साल 2013 में न्यूयॉर्क शहर के ग्रगेनहेम संग्रहालय और शिकागो के कला संस्थान तक अपना करियर बना लिया था। जिससे कला में जरीना का नाम और भी ज्यादा मजबूत बनता गया पूर दुनिया में।
जरीना की जो कला थी वह सौंदर्यशास्त्र से सभी तरह से भरपूर थी, इन्होने पर इस कला में उन सभी विषयों पर प्रकाश डाला जो उनकी खानाबदोश जीवन शेली व व्यक्तिगत अनुभव का पता रहे। जरीना की प्रमुख रचानाए घर, विस्थापन, सीमाऍं, यात्रा और स्मृति के आवर्ती रूप में उनकी रचानाओं में जीवन भर देगी।
जरीना हाशमी के सभी पुरस्कार
जरीना हाशमी जी ने अपने जीवन काल में कई प्रकार के पुरस्कार हालिया है जो की निम्नलिखि है
- प्रिंटमेकिंग के लिए राष्ट्रति पुरस्कार भारत , भारत
- 1969 महिला स्टूडियो कार्यशाला
- रोोंडल
- न्यूयॉर्क
- 1991 में रेजीडेसी पुरस्कार रेजीडेंसी आवार् ओमी, मागी, न्यूयॉर्क 1994आदि
जरीना हाशमी की प्रसिद्ध बुक
जरीना हाशमी ने अपने जीवन काल में कई किसात व कुछ किताब तो विज्ञानकों के लि,ा किया है।
- पेपल हाउस (2007)
- हालिया कार्य 2011
- नूर 2011
- विभाजन
- इतिहालेखन और जरीना हाशमी की कला 2012
- कागज जैसी त्वचा 2021
- वीविंना डार्कनेस एंड साइलेंस् 2017
- मेरे घर के लिए लिए दिशा निर्दश 2018 में
आज आपको जरीना हाशमी के जीवन परिचय Zarina Hashmi Biography in Hindi के बारें में न्यूज बेस पर लिखा है। इस प्रकार अन्य सभी कई कलाकारों के जीवन परिचय के बारें में पढ़ना चाहते है तो वेबसाइट के साथ बने रहिए। और यदि आपके मन में किसी प्रकार काप्रश्न है तो कमेंट करके जरूर पूछे धन्यवाद