Namo Tablet Yojana 2022 | नमो ई टैबलेट योजना ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि जानिए | Namo Tablet Yojana Kya Hai | गुजरात नमो टैबलेट योजना 2022 | Namo Tablet Yojana in Hindi | गुजरात नमो ई टैबलेट स्कीम | Namo Tablet Yojana Official Website | नमो टैबलेट सहाय योजना आवेदन की अंतिम तारीख
जैसा की आप सभी जानते है हमार देश डिजीटली रूप से बहुत आगे बढ़ रहा है। क्योंकि आज के युग में सभी कार्य लोग सोशल मीडिया के जरिए करते है। जैसे- ऑनलाइन बिजनिस, ऑनलाइन पढ़ाई, ऑनलाइन शॉपिंग आदि इसी प्रकार गुजरात राज्य सरकार ने प्रदेश के बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने, व तकनीकी के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए नमो ई टैबलेट योजना 2022 की शुरूआत की है। जिसके तहत विद्यार्थी को 1000/- रूपये में ब्रांडेड व हाई क्वालिटी वाल फ्री में टैबलेट वितरण किया जाएगा। यदि आप नमो टैबलेट योजना के बारें में विस्तार से जनना चाहते है तो पोस्ट के अतं तक बने रहे।
नमो टैबलेट योजना 2022 (Namo E Tablet Yojana)
दरअसल में राज्य को डिजीटली व तकनीकी के क्षेत्र में बढ़ाने के लिए नमो टैबलेट योजना को शुरू किया गया है। जिसके तहत प्रदेश का वह बच्चा जो 12 वीं कक्षा में पढ़ रहा है या फिर उत्तीर्ण करके किसी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा हो। उसे इस योजना के तहत 1000/- रूपये में टैबलेट दिए जाएगे। क्योंकि आज के समय में ज्यादातर पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से ही होती है। जिसके पास टैबलेट या मोबाइल फोन या फिर लैपटॉप है वह छात्र तो अपनी ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखता है।
किन्तु प्रदेश में ऐसे भी बहुत से छात्र व छात्राऐ है जिनकी परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होने के कारण वो इसका लाभ नहीं उठा पाते है। क्योंकि उनके पास इतने पैसे भी नहीं होते की वो मोबाइल व टैबलेट खरीदकर अपनी पढ़ाई को जारी रखे। इसी समस्या को देखते हुऐ मुख्यमंत्री विजया रूपाणी जी ने नमो ई टैबलेट स्कीम (Namo Tablet Scheme 2022) की शुरूआत की। ताकी गरीब परिवारे के बच्चे भी अपने पढ़ाई ऑनलाइन भी जारी रखे।
Namo E Tablet Yojana का उदेश्य जानिए

योजना का नाम | नमो टैबलेट योजना |
पुराना नाम | टैबलेट सहाय योजना |
किसने शुरू की | गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजया रूपाणी जी ने |
उदेश्य | प्रदेश के बच्चों को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बढाना |
लाभार्थी | प्रदेश के गरीब परिवार के बच्चे |
विभाग | शिक्षा विभाग ने |
अधिकारीक वेबसाइट | https://www.digitalgujarat.gov.in |
नमो टैबलेट योजना Namo E Tablet Sahaya Scheme काे शुरू करने का उदेश्य है दो है एक तो प्रदेश को डिजीटली रूप से बढ़ाना तथा दूसरा है। प्रदेश ऐसे में बहुत से छात्र व छात्राए है जिनकी परिवार की स्थिती गरीबी रेखा से नीचे आती है और पढ़ाई को लेकर उन सभी विद्यार्थीयो को सभी प्रकार की सुविधाए नहीं मिलने के कारण उनके सपने पूरे नहीं होते। जिस कारण वह शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ जाते है।
इसी कारण राज्य के मुख्यमंत्री श्री विजया रूपाणी जी ने मोदी टैबलेट योजना की शुरूआत की है। जिसके तहत प्रदेश के छात्र व छात्राओं को सब्सिडी की दर पर ब्रांडेड व अच्छे टैबलेट मात्र 1000/- रूपय में वितरण किए जाएगे। ताकी सभी बच्चों को सपना पूरा हो सके और अपना भविष्य उज्जवल बनाए। यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो नीचे दिए गए आवेदन के चरणों को फॉलो करे।
नमो टैबलेट स्कीम के तहत दिया जाने वाला टैबलेट जानिए
Namo Tablet Yojana 2022 Registration Gujarat
नमो ई टैबलेट सहाय योजना के अतंर्गत दिया जाने वाला टैबलेट 7 इंच HD डिस्पले का होगा। तथा क्वाड-कोर प्रोसेसर 1.3 GHz का रेम 2GB का , 16GB इंटरनल और 64GB एक्सपेंडेबल माइक्रो SD 3450 mAH बैटरी , वेट <350gms, 4G माइक्रो सिंगल SIM[LTE] (वौइ्स कॉलिंग), और 5MP रियर कैमरा तथा 2 MP फ्रंट कैमरा, एंड्राॅयड़ 7.0 (नौघट) का दिया जाएगा।
नमो टैबलेट योजना के तहत पात्रता व शर्ते जानिए
Namo Tablet Yojana in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बाता दे नमो टैबलेट योजना का पहले नाम टैबलेट सहाय योजना था। किन्तु बाद में इसे बदलकर नमो टैबलेट योजना या फिर मुख्यमंत्री नमो ई टैबलेट योजन कर दिया गया है। ऐसे में आप भी इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते है तो आप नीचे दिए गऐ निम्नलिखित शर्ते व पात्र को पूरा करना चाहिए। तो ही आ लाभ उठा सकते है।
- लाभार्थी गुजरात राज्य का मूल व स्थायी निवासी होना चाहिए।
- टैबलेट सहाय योजना के तहत छात्र व छात्रा ईडब्ल्यूएस वर्ग का होना चाहिए अर्थात गरीबी रेखा से नीचे वाले विद्यार्थीयो को मोदी टैबलेट सहाय योजनाGujarat Namo Sahay Yojana का लाभ दिया जाएगा।
- नमो ई टैबलेट योजना का लाभ केवल 12 वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्रों को और किसी कॉलेज में 12 वीं के बाद दाखिला लिया है उसे ही दिया जाएगा।
जरूरी दस्तावेज जानिए
Digital Gujarat Namo Tablet Yojana
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- 12वीं कक्षा की अंकतालिका
- कॉलेज में प्रवेश क प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड या फिर कोई प्रमाण जो गरीबी रेखा से नीचे का हो
- फोटो
गुजरात नमो टैबलेट योजना के लिए आवेदन कैसे करे जानिए
Namo Tablet Sahay Yojana 2022
- इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी शैक्षणिक संस्था या कॉलेज में जाना होगा। वहा पर आप नमो टैबलेट योजना के तहत आवेदन करने के लिए बोलना होगा।
- शैक्षणिक संस्था द्वारा आपको नमो टैबलेट योजना की अधिकारीक वेबसाइट लॉगिन करायी जाएगी। जिसके बाद आपको ऐड स्टूडेंट के ऑप्शन पर क्ल्कि करना होगा।
- उसके बाद आपसे पूछी गई सभी जानकारी देनी होगी जैसे नाम, पता, उम्र, कक्षा, आधार कार्ड आदि का विवरण देना होगा।
- जिसके बाद आपको रोल नबंर रोल कोड आदि की जानकारी दर्ज करायी जाएगी जिसके बाद आपसे 1000/- रूपये का पेंमेट मागंगा जाएगा।
- उसके लिए आपको एक स्लिप भी दी जाएगी। जिसे आपको भविष्य के लिए सुरक्षित रखना है
- जब आपको पेंमेट पूरा हो जाता है तो संस्था आपको एक तारीख देती है। और उसी तारीख को आपको नमो ई टैबलेट सहाय योजनाNamo Tablet Sahay Scheme 2022 के तहत टैबलेट वितरण किया जाएगा।
- इसी प्रकार आप नमो ई टैबलेट योजना 2022 का लाभ उठा सकते है और अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते है।
नमो टैबलेट योजना के हेल्पलाइन नबंर जानिए
यदि आपको योजना के तहत आवेदन करने में किसी प्रकार का समस्या आ रही है या फिर याेजना के बारें में पूर्ण जानकारी लेना चाहते है तो आपको दिए हुए नबंरो पर सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक कॉल करके पूछ सकते है। हेल्प लाइन नबंर- 079-26566000 पर कॉल करे।
नमों टैबलेट योजना की महत्वपूर्ण लिकं
ऑनलाइन आवेदन | क्लिक करें |
योजना का नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
योजना की ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
दोस्तो आज के इस लेख में हमने आपको गुजरात नमो टैबलेट योजना के बारें में बताया है। यदि लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करें। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न है तो कमंट करके जरूर पूछे। धन्यवाद
यह भी पढ़े-
- उत्तराखंड नि:शुल्क टैबलेट वितरण योजना
- स्टार किसान घर योजना
- अंत्योदय अन्न योजना
- मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना
You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.