Choti Diwali 2021 in Hindi | हैप्‍पी छोटी दिवाली के बारे मे पढ़े

Happy Choti Diwali 2021 जैसा की आप सभी जानते दिवाली को रौशनी व खुशियो का त्‍यौहार भी कहा जाता है। जो की पांच त्‍यौहारो से जुड़ा हुआ है। छोटी दिवाली कार्तिक मास की कृष्‍णपक्ष की चतुर्दशी को आती है। जो दिपावली के एक दिन पहले मनाई जाती है। इसी दिन नरक चतुर्दशी व रूप चौदस का व्रत भी किया जाता है। तथा छोटी दिपावली का व्रत भी रखा जाता है। जिसमें भगवान कृष्‍ण जी व माता लक्ष्‍मी जी की पूजा का विधान है। ऐसे में आप छोटी दिवाली के बारे में विस्‍तार से जानना चाहते है तो पोस्‍ट के अतं तक बने रहे।

Happy Choti Diwali 2021 (छोटी दिवाली 2021)

दिवाली का त्‍यौहार अन्‍य पांच त्‍यौहरो से जुडा हुआ है जो की धनतेरस (कार्तिक माही की त्रयोदशी) से शूरू होता है। दूसरे दिन छोटी दिवाली तथा मैन दिपावली का पर्व होता है। जिसके बाद अन्‍नकूट व गोवर्धन, जिसके बाद भैया दोज का पर्व भी मनाया जाता है। इसी कारण इसे त्‍यौहारो का त्‍यौहार भी कहा जाता है।

इस वर्ष दिपावली 04 नवबंर 2021 की है। तथा छोटी दिवाली 03 नवबंर को है। इसी खास पर्व के मौके पर आप अपने सभी खास रिश्‍तेदारो व दोस्‍तो को दिपावली की हार्दिक शुभकामनाऐ का संदेश भेजकर या देकर इस त्‍यौहार को और भी खास बना सकते है।

आपके लिए आया है खुशियो का त्‍यौहार, मुबारक हो आपको छोटी दिवाली का त्‍यौहार हैप्‍पी छोटी दिवाली।।

पूजा से भरी थाली हो, चारो ओर खुशहारी है। आओ मिलके मनाऐ ऐ खास दिन, आज छोटी दिवाली है।। Happy Choti Deepavali 2021

हंसते मुस्‍कुराते तुम दीप जलाना, जीवन में नई खुशिया को लाना। दुख दर्द अपना भूलकर, तुम सभी को गले लगाना।। हैप्‍पी छोटी दिवाली दोस्‍तो,

कुबरे के खाजने, मॉ लक्ष्‍मी की कृपा और गणेश जी का आशीर्वाद से, मंगलमय हो आपका आने वाला हर साल, प्रसन्‍नता और उल्‍लास से…….. Happy Choti Diwali 2021

श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करे, दुखो का नाश करे, प्रेम की फुलझडी व अनार आपके घर को पूरी तरह रौशन करे, रौशनी के सभी दीऐ आपकी जिंदगी में खुशिया लाऐ।। आप सभी को छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामना

झिलमिलाते दीपक की आभा से, प्रकाशित ऐ दीपावली, आपके घर व ऑंगन में धन, धान्‍य व सुख समृद्धि और परमेश्‍वर का अन्‍नत आशीर्वाद लेकर आऐ।। छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाऐ।

अच्‍छे की बुरे पर विजय हो, हर जगह बस आप की जय हो। छोटी दिवाली धूम-धाम से मनाऐ, छोटी दिवाली की आपको शुभकामना हो। Happy Choti Diwali 2021

जगमग करते दीयों से भरी थाली ऐसे ही आऐ, आपके जीवन में उजियारी सभी मिलकर मनाऐ। छोटी दिवाली छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकानाए अच्‍छे की बुरे पर विजय हुऐ।। Happy Choti Diwali in Hindi

दीपों का ऐ पावन पर्व आपके लिए लाऐ खुशिया हजार, लक्ष्‍मी जी विराजें आपके द्वार हमारी शुभकामनाऐ करे स्‍वीकार।। शुभ छोटी दिवाली।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top