Indian Festival Vrat Katha

April Month Calendar in Hindi~ अप्रैल महीने का कैलेंडर के बारें में जानिए

April Month Calendar 2024 in Hindi~ अप्रैल महीने का कैलेंडर के बारें में जानिए| April 2024 Calendar | अप्रैल 2024 का कैलेंडर | April 2024 Panchang in Hindi | अप्रैल कैलेंडर 2024 | April Calendar in Hindi | अप्रैल माह के प्रमुख दिवस | April Month Calendar in Hindi | अप्रैल महीने के त्‍यौहार | April Month in Hindi | अप्रैल महीने के महत्‍वपूर्ण दिवस | Hindu Calendar 2024 in Hindi | अप्रैल थीसिस क्‍या है | April Month All Festival | अप्रैल थीसिस क्‍या है | April ke important days in hindi | अप्रैल 2024 April Month Calendar in Hindi

April Month Calendar in Hindi:- आप सभी जानते है की भारत एक त्‍यौहारों का देश है यहा पर आऐ दिन कभी सनातन धर्म, तो कभी मुस्लिम धर्म, व ईसाई धर्म, व सिख धर्म, जैन धर्म आदि धर्मो कें त्‍यौहार आते है। और ऐ सभी त्‍यौहार हमारे जीवन में खुशिया लाते है और हमारे जीवन को रंग देते है। दोस्‍तो अग्रेंजी कैलेंडर के अनुसार तो यह वर्ष का चौथा महीना होता है किन्‍तु हमारे हिन्‍दी कैलेंडर के अनुसार यह हिन्‍दुओं का नववर्ष का पहला महीना होता है। जो की चैत्र मास से शुरू होता है इसी प्रकार आप इस नववर्ष के बारें व अप्रैल मास में पड़ने वाले सभी व्रत व त्‍यौहारों के बारें में जानना चाहते है तो लेख के अतं तक बने रहे।

April 1

Hindu New Year 2024 (हिन्‍दु नववर्ष 2024 )

दोस्‍तो अप्रैल का महीना बड़ा ही खुबशुरत व खुशियों से भरा हुआ होता है क्‍योंकि इस माह में अर्थात चैत्र मास से सनातन धर्म को नववर्ष (नया साला) शुरू होता है। जो की इस बार 09 अप्रैल 2024 से शुरू हो रहा है चैत्र मास हिन्‍दुओं का पहला हिन्‍दी महीना होता है और अग्रेंजी के अनुसार पहला महीना जनवरी का होता है। ज्‍योतिषों व पंडितो के अनुसार इस महीने में ग्रहों की चाल महत्‍वपूर्ण मानी जाती है। हिन्‍दु नववर्ष 2024 पर सभी घरों में अच्‍छे-अच्‍छे पकवान बनाते है और हिदीं का नया महीना सैलिभ्रेट करते है।

अप्रैल 2024 के सभी व्रत व त्‍यौहार (April 2024 Vrat Tyohar List)

  • 01 अप्रैल 2024 सोमवार :- अप्रैल फूल दिवस, बैंक वार्षिक लेखाबंदी, वित्तीय वर्ष प्रारंभ
  • 02 अप्रैल 2024 मंगलवार:- शीतला अष्‍टमी, कालाष्‍टमी व्रत, बसोड़ा
  • 05 अप्रैल 2024 शु्क्रवार :- पापमोचनी एकादशी व्रत, बाबू जगजीवन राम जंयमी,
  • 06 अप्रैल 2024 शनिवार :- प्रदोष व्रत, शनि त्रयोदशी
  • 07 अप्रैल 2024 रविवार :- मधु कृष्‍ण त्रयोदशी, रंग त्रयोदशी, मासिक शिवरात्रि व्रत, विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस
  • 08 अप्रैल 2024 सोमवार :- अमावस्‍या, सोमवार व्रत,
  • 09 अप्रैल 2024 मंगलवार :- वसंत ऋतू, गुड़ी पड़वा, चंद्र दर्शन, झूलेलाल जयंती, चैत्र नवरात्रि प्रारंभ, रमजान प्रारंभ,
  • 11 अप्रैल 2024 गुरूवार :- गौरी पूजा, गणगौर त्‍यौहार, मत्‍सय जयंती
  • 12 अप्रैल 2024 शुक्रवार :- वरद चतुर्थी/विनायक चतुर्थी, रोहिणी व्रत,
  • 13 अप्रैल 2024 शनिवार :- बैसाखी, मेष संक्रांति, जलियावाला बाग हत्‍याकांड
  • 14 अप्रैल 2024 रविवार :- , आंबेडकर जयंती, यमुना छठ, षष्‍ठी व्रत, अग्नि निरोधक दिवस
  • 15 अप्रैल 2022 सोमवार :- हाटकेश्‍वर जयंती, बंगाली नव वर्ष
  • 16 अप्रैल 2024 मंगलवार :- दुर्गाष्‍टमी, अशोक अष्‍मी,
  • 17 अप्रैल 2024 बुधवार :- राम नवमी, श्री महातारा जयंती, स्‍वामीनारायण जयंती,
  • 18 अप्रैल 2024 गुरूवार :-
  • 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार :- कामदा एकादशी व्रत
  • 20 अप्रैल 2024 शनिवार:-
  • 21 अप्रैल 2024 रविवार:- प्रदोष व्रत, महावीर जयंती,
  • 22 अप्रैल 2024 सोमवार :- पृथ्‍वी दिवस,
  • 23 अप्रैल 2024 मंगलवार :- सत्‍य व्रत, पूर्णिमा, हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा व्रत,
  • 24 अप्रैल 2024 बुधवार:- गणगौर व्रत प्रारंभ
  • 25 अप्रैल 2024 गुरूवार :- विश्‍व मलेरिया दिवस
  • 27 अप्रैल 2024 शुक्रवार:- संकष्‍टी गणेष चतुर्थी व्रत

प्‍यारे दोस्‍तो आज के लेख में आपको अप्रैल 2024 के कैलेंडर April Calendar in Hindi के बारें में विस्‍तार से बताया है। लेख अच्‍छा लगा हो तो लाईक करे व मिलने वाले के पास शेयर करे ताकी उन्‍हे भी पता चले की कब कौनसा व्रत व त्‍यौहार है। और यदि आप सभी के मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट बॉक्‍स में पूछ सकते है धन्‍यवाद

यह भी जाने-

"Hey, I'am Tanvi & welcome to onlineseekhe.com. I am a full time Blogger. The main purpose of this website is to provide information related to various topics like Sarkari Job Notification, Vrat Katha, Online Money Making Tips, Indian Festivals etc, so that it can be useful for you.