Sarkari Yojana

हिमाचल इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना~Indira Gandhi Balika Suraksha Yojana Apply

HP Indira Gandhi Balika Suraksha Yojana:- आज देश में कन्‍याभ्रूण हत्‍या और लिंगानुपात को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर कदम पर तरह -तरह के प्रयास कर रही है। जैसे की लोगों की मानसिकता को बदलने के लिए विभिन्‍न प्रकार के प्रभोलबन देने के लिए कई प्रकार की सरकारी योजनाओं का संचालन कर रही है इसी तरह अब हिमाचल प्रदेश राज्‍य के मुख्‍यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू द्वारा कन्‍याभ्रूण हत्‍या पर रोक व लिगांनुपात को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना का आरंभ किया है।

एचपी सरकार प्रदेश में बालिका के जन्‍म पर उसके माता-पिता को इस स्‍कीम के तहत आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है। आप भी यहा के निवासी है और आपके घर में कन्‍या का जन्‍म हुआ है तो सरकार आपको इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि देती है। आप इस योजना में आवेदन कैसे करें, और कितना पैसा मिलता है बेटी के जन्‍म पर यह सभी जानकारी पढ़ने के लिए आपको लेख के अंत तक बने रहना है।

Indira Gandhi Balika Suraksha Yojana

हिमाचल प्रदेश इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना क्‍या है Indira Gandhi Balika Suraksha Yojana in Hindi

योजना का नाम इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना हिमाचल (HP Indira Gandhi Balika Suraksha Yojana)
किसने शुरू करी मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू जी
उद्देश्‍य भ्रूण हत्‍या पर रोक व लिंगानुपात को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्‍साहित करना है
लाभार्थी बेटी के माता-पिता
प्रोत्‍साहन राशि 2 लाख रूपये
राज्‍य हिमाचल प्रदेश
साल 2024
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट https://himachal.nic.in/en-IN/

इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना क्‍या है Indira Gandhi Balika Suraksha Yojana Kya Hai

आज भी हमारे समाज में कुछ लोग है जो बेटा व बेटी में भेदभाव रखते है और सरकार इनकी इस मानसिकता को बदलने का तरह-तरह का प्रयास कर रही है। अब हिमाचल राज्‍य सरकार भी प्रदेश के लोगों की इस मानसिकता को दूर करने व लिंगानुपात को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना का आरंभ किया है। जिसमें राज्‍य सरकार बेटी के जन्‍म पर उसके माता-पिता पूरा 2 लाख रूपये का प्रोत्‍साहन देती है यह प्रोत्‍साहन बेटी के लालन व पालन के लिए दिया जाता है जिससे एक गरीब परिवार अपनी बेटी की हर एक इच्‍छा को पूरी कर सके और उसे बेहतर शिक्षा के लिए साथ दे।

पहले हिमाचल प्रदेश सरकार बेटी के जन्‍म पर 35000रूपये की आर्थिक सहायता राशि देती थी, पर अब प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू जी ने इस राशि को बढ़ा दिया है। मुख्‍यमंत्री की घाेषणा के मुताबित अब बेटी के जन्‍म पर उसके माता-पिता को 2 लाख रूपये की राशि सहायता के तौर पर मिलती है इस राशि से एक गरीब परिवार अपनी बेटी का सही तरीके से लालन-पालन कर सकते है। राज्‍य सरकार इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना का लाभ परिवार में केवल दो बेटी के जन्‍म पर देती है।

दो बेटी के जन्‍म पर मिलती है यह राशि

पहले प्रदेश में जिस घर में बेटी का जन्‍म होता था तो उसके परिवार को इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा प्रोत्‍साहन योजना के माध्‍यम से 35 हजार रूपये की सहायता दी जाती थी। पर जिसे अब मुख्‍यमंत्री जी ने 35 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रूपये कर दिया है अब पहली बेटी के जन्‍म पर परिवार नियोजन अपनाने वालों को पूरा 2 लाख रूपये का प्रोत्‍साहन मिलेगा। जब उसी परिवार में दूसरी बार भी बेटी का जन्‍म होता है तो उस दौरान 25 हजार रूपये की राशि सहायता के लिए देती थी, पर अब उसे भी 25 हजार रूपये से बढ़ाकर सीधा 1 लाख कर दिया है। अब गरीब परिवार में दूसरी बार भी बेटी के जन्‍म पर सरकार आपको 1 लाख रूपये की प्रोत्‍साहन देगी, जो आपको स्‍कीम के तहत प्रदान किया जाएगा। हिमाचल सरकार इस स्‍कीम का लाभ केवल दो बेटी के जन्‍म पर देती है किसी परिवार में दूसरी बार दो जुड़वा बेटी हुई तो उस स्थिति में भी तीनो बेटियों का लाभ मिलेगा।

इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा प्रोत्‍साहन योजना का उद्देश्‍य Indira Gandhi Balika Suraksha Yojana Objective

हमारे देश भारत में आज भी कन्‍या भ्रूण हत्‍या जैसे जघन्‍य अपरोधाों को परिणाम दिया जा रहा है सिर्फ बेटा और बेटी के इस भेदभाव के कारण, और भारत सरकार ने इस पर कई प्रकार के कानून बनाए हुए है। फिर भी लोग समझते नहीं है और चोरी-चुपके से इसे अंजाम देते है इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश सरकार भी राज्‍य के लोगों की इस मानसिकता को बदलने के लिए कई प्रकार की सरकार योजनाओं का संचालन करके उनको प्रभोलन दिया है। जिससे बेटी का भार उसके परिवार पर इतना नहीं पड़े और बेटी के जन्‍म पर दु:खी ना होऐ

राज्‍य में कन्‍या भ्रूण हत्‍या पर रोक लगाना और लिंगानुपात में वृद्धि करने के उद्देश्‍य से इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा प्रौत्‍साहन योजना का आरंभ किया हुआ है। जिसका लक्ष्‍य हिमाचल सरकार बेटी के जन्‍म पर दो लाख रूपये का आर्थिक सहायता बांड देती है

इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना का लाभ HP Indira Gandhi Balika Suraksha Yojana

  • इस योजना का आरंभ एचपी सरकार के द्वारा कन्‍या भ्रूण हत्‍या जैसे जघन्‍य अपरोधों पर रोक लगाने के लिए की है।
  • इसके आलवा प्रदेश में लिंगानुपात की दर में वृद्धि करना है।
  • अब परिवार में बेटी के जन्‍म पर परिवार नियोजन अपना आने वाले को 2 लाख रूपये का आर्थिक सहायता प्रदान करी जाएगी।
  • उसके बाद दूसरी बेटी को भी नियोजन अपनाने पर उस परिवार को 1 लाख रूपये की राशि सहायता के लिए मिलेगी।
  • इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा स्‍कीम के तहत दो बेटी के जन्‍म के बाद परिवार नियोजन अपनाने वाले को ही लाभ मिलता है।
  • अब कोई भी माता व पिता बेटियों के जन्‍म पर आघात महसूस नहीं करेगें।
  • इस राशि से वह परिवार बालिका का लालन व पालन सहीं तरीके से कर सकता है।

हिमाचल इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना Himachal Pradesh Indira Gandhi Balika Surksha Yojana Eligibility

  • स्‍कीम का लाभ प्राप्‍त करने के लिए आवेदन करने वाला हिमाचल प्रदेश राज्‍य का वासि होना चाहिए।
  • केवल वो परिवार लाभ उठा सकते है जो दो बेटी क जन्‍म के बाद परिवार नियोजन अपनाएंगे।
  • बालिका के माता व पिता का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण
  • आय प्रमाण
  • बेटी का जन्‍म सर्टिफिकेट
  • परिवार नियोजन प्रमाण
  • बैंक डिटेल
  • मोबाइल नंबर आदि

हिमाचल इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना में फॉर्म कैसे भरें Indira Gandhi Balika Surksha Yojana Application Form

  • स्‍कीम का लाभ उठाने के लिए जो भी आवेदन करना चाहते है उन्‍हे पहले महिला एंव बाल विकास विभाग या फिर उके किसी नजदीकी कार्यालय में जाना है।
  • यहा से आपको इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना का एप्‍लीकेशन फॉर्म लेना है
  • इस फॉर्म में पूछी हुई सभी डिटेल सही-सही भरनी है उसके बाद जरूरी दस्‍तावेजों की फोटो कॉफी लगाना है
  • मांगी हुई डिटेल अच्‍छे से भरने के बाद आपको इस फॉर्म को उसी कार्यालय में जमवा करवा देना है
  • इस प्रकार आप सभी इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना में फॉर्म भर सकते है।

महत्‍वपूर्ण लिंक

होम पेज यहा पर क्ल्कि करें
अधिकारीक वेबसाइट यहा पर क्ल्कि करें

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

"Hey, I'am Tanvi & welcome to onlineseekhe.com. I am a full time Blogger. The main purpose of this website is to provide information related to various topics like Sarkari Job Notification, Vrat Katha, Online Money Making Tips, Indian Festivals etc, so that it can be useful for you.