Sarkari Yojana

जन आधार कार्ड कैसे चेक करें ऑनलाइन~Jan Aadhar Card Download Online

Rajasthan Jan Aadhar Card Download:- जन आधार कार्ड कैसे चेक करें राजस्‍थान सरकार प्रदेश की जनता को विभिन्‍न प्रकार की योजनाओं का लाभ सरलता व सुगमता से सभी आमजन तक पहुचान के लिए ‘एक नम्‍बर, एक कार्ड, एक पहचान की विचारधारा को अपनाते हुए ‘राजस्‍थान जन आधार योजना’ को शुरू किया है। तो आइए जानते है जन आधार योजना के बारें में…….

जन आधार कार्ड कैसे चेक करें

राजस्‍थान राज्‍य में सभी विभागों द्वारा जारी करी गई सब्सिडी, सरकारी योजना या कोई नीति का लाभ सीधा जनता तक पहुचाना के लिए जन आधार कार्ड योजना को आरंभ किया है। जिसका शुभारंभ मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत जी ने दिनांक 18-12-2019 को किया है अब प्रदेश की जनता का हर एक कार्य जन आधार कार्ड से हो सकेगा।

जन आधार कार्ड क्‍या है/Jan Aadhar Yojana Kya Hai

राज्‍य में सभी आमजन के पास सरकारी दस्‍तावेज के रूप में भामाशाह कार्ड होता था, जिसे सीएम अशोक गहलाेत जी ने बदलकर ‘जन आधर कार्ड’ कर दिया है। अब जन आधार के माध्‍यम से प्रदेश के सभी नागरीकों को डेटाबेस तैयार करके उनको विभिन्‍न विभागों द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ सीधा सरलता से पहुचाना है। जन आधार कार्ड आज के समय में आपका एक सरकारी दस्‍तावेज की तरह कार्य करेगा।

यह कार्ड एक 10 अंकीय संख्‍या का होगा, जो आपकी पहचान संख्‍या होगी। आज जब भी आप कोई कार्य जैसे, हॉस्पिटल में ईलाज आदि करवाते है तो पहले जन आधार कार्ड मांगते है। जिस प्रकार कोई भी सरकारी कार्य के लिए सबसे पहले आपका आधार कार्ड मांगते है उसी प्रकार अब सरकारी कार्य के लिए जन आधार कार्ड भी मांगते है। जन आधार में परिवार की मुखिया महिला होती है।

केवल इन गर्भवती महिलाओं को मिलेगा 16000रू जानिए प्रसूति सहायता योजना क्‍या है

राजस्‍थान जन आधार कार्ड योजना/Rajasthan Jan Aadhar Yojana Kya Hai

योजना का नाम जन आधार योजना राजस्‍थान (Jan Aadhar Yojana Rajasthan)
किसने शुरू करी मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत जी
कब शुरू करी साल 2019 में
उद्देश्‍य आमजन को सीधा लाभ जन आधार के माध्‍मय से पहुचाना है
लाभार्थी राज्‍य के सभी परिवार
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन
जन आधार की ऑफिशियल वेबसाइट https://janaadhaar.rajasthan.gov.in/

जन आधार कार्ड योजना का उद्देश्‍य/Jan Aadhar Card ka Obective

यह बात तो आप सभी भली-भांति जानते है की प्रदेश में सरकार कोई सभी सब्सिडी, नीति या फिर सरकारी योजना लाती है तो उसके पिछे जनता का कल्‍याण छिपा होता है। इस प्रकार जन आधार कार्ड को शुरू करने के पीछे भी निम्‍नलिखित कारण है-

  1. प्रदेश के सभी परिवारों की जन-सांख्यिकीय एवं सामाजिक-आर्थिक (Demographic and Socio-Economic( सूचनाओं को डेटाबेस तैयार कर प्रत्‍येक परिवार को ”एक नम्‍बर, एक कार्ड, एक पहचान प्रदान किया जाना है। जिसे परिवार एवं उसके सदस्‍यों की पहचान (Proof of Identity), पते (Proof of Address) तथा संबंधि (Proof of Relationship) के दस्‍तावेज के रूप में मान्‍यता प्रदान करना है।
  2. सभी पात्र लाभार्थियाें को नकद लाभ, प्रत्‍यक्ष लाभ हस्‍तांतरण (Direct Benefit Transfer) के माध्‍मय से उनके बैंक खातें में गैर नकद लाभ आधार व जन आधार के माध्‍मय से दिया जाएगा।
  3. सभी परिवारों को सरकार जनकलयाणकारी योजनाआके के लाभा के अलावा भी ई-कॉमर्स और बीमा जैसी सुविधाएं भी जन आधार के माध्‍मय से देकर ग्रामीण क्षेत्रों का विस्‍तार कराना है।
  4. महिला सशक्तिकरण एंव वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है।

जन आधार कार्ड लिस्‍ट में अपना नाम कैसे देखें/Jan Aadhar Card List Check Online

  • आप अपना नाम जन आधार कार्ड लिस्‍ट में देखना चाहते है की जन आधार बन गया है या नहीं तो उसके लिए पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है।
  • अब आपको राजस्‍थान जन सूचना पोर्टल पर जाकर होम पेज पर Schemes के ऑप्‍शन पर क्ल्कि करना है।
  • उसके बाद आपके सामने कई स्‍कीम का नाम खुलेगा, यहा आपको जन आधार (Jan Aadhar) का ऑप्‍शन मिलेगा उस पर क्ल्कि करना है।
Untitled 1 10
  • जब आप जन आधार पर क्लिक करते है तो आपके सामने अगला पेज इस प्रकार का खुलकर आएगा।
Untitled 2 5
एमपी सरकर महिलाओं के बाद इन बच्‍चों को 4000रू हर महिने देगी जानिए
  • यहा पर आपको Know About Jan Aadhaar Beneficiaries in Your Area के ऑप्‍शन पर जाना है।
  • अगले पेज पर आपको दो ऑप्‍शन शहरी और ग्रामीण मिलेगा।
  • यदि आप शहरी है तो आपको अपना जिला का नाम और नगर निकाय का नाम चयर करके खोंजें के बटन पर क्ल्कि करना है।
  • और आप ग्रामीण इलाके से है तो आपको अपना जिला का नाम और पंचायत का नाम चयन करके नीचे ग्राम पंचायत का नाम भी चयन करना है
Untitled 3 1

Rajasthan Jan Aadhaar Card List

  • अब आपको सामने एक पेज खुलेगा जहा आपको अपने ब्‍लॉक/नगर निकाय का नाम, ग्राम पंचायत/वार्ड का नाम, गाव का नाम, व्‍यक्तिगत लाभार्थी के संख्‍या का चयन करना है।
Untitled 4 1
  • यहा आपको अधिक जानकारी/Get More पर क्ल्कि करना है।
  • बस अगले पेज पर जिनका जन आधार कार्ड बना हुआ है आपके गांव की महिलाओं का नाम आ जाएगा।
  • आपको इस लिस्‍ट में देखना है की आपका नाम है या नही, यदि है तो आपको जन आधार बन चुका है।
  • यदि इस लिस्‍ट में आपका नाम नहीं है तो अभी तक आपका जन आधार कार्ड नहीं बना है।
इन योजनाओं से बेटी के भविष्‍य की नहीं होगी चिंता जानिए

आज आपको राजस्‍थान सरकार द्वारा आरंभ किया गया नया दस्‍तावेज को जन आधार कार्ड कैसे चेक करें उसके बारें में बताया है। इस प्रकार अन्‍य सभी दस्‍तावेज की लिस्‍ट देखना चाहते है तो वेसबाइट के साथ बने रहिए।

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

"Hey, I'am Tanvi & welcome to onlineseekhe.com. I am a full time Blogger. The main purpose of this website is to provide information related to various topics like Sarkari Job Notification, Vrat Katha, Online Money Making Tips, Indian Festivals etc, so that it can be useful for you.