Sarkari Yojana

महिला समृद्धि योजना क्‍या है जानिए~Haryana Mahila Samridhi Yojana in Hindi

Mahila Samridhi Yojana in Haryana:- जब भी महिलाओं का नाम आता है तो सरकार सबसे आगे इनको रखती है देश के समस्‍त महिलाओं के लिए सरकार ने विभिन्‍न प्रकार की सुविधाएं उपलब्‍ध करवाने के उद्देश्‍य से अनेक प्रकार की सरकारी स्‍कीम चलाई हुई है। अब हरियाणा सरकार ने महिलाओं को स्‍वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्‍य से सीएम मनोहर लाल खट्टर जी ने हरियाणा महिला समृद्धि योजना (Haryana Mahila Samridhi Yojana) का आरंभ किया है।

इसमें प्रदेश के अनुसूचित जाति की महिलाओं को खुद का रोजगार शुरू करने के लिए राज्‍य सरकार की ओर से बिल्‍कुल कम ब्‍याज पर लोन दिलवाया जाता है। इस लोन की सहायता से अनुसूचित जाति वर्ग की कोई भी महिला अपना खुद का बिजनिस स्‍थापित कर सकती है। धीरे-धीरे लोन के पैसे को चुकता कर सकती है आपका मन खुद का रोजगार शुरू करने का है तो आप जल्‍दी से हरियाणा महिला समृद्धि योजना में लाभ करना है।

हरियाणा महिला समृद्धि योजना

हरियाणा महिला समृद्धि योजना Haryana Mahila Samridhi Yojana

योजना का नाम महिला समृद्धि योजना हरियाणा (Mahila Samridhi Yojana in Haryana)
किसने शुरू किया सीएम मनोहर लाल खट्टर
उद्देश्‍य महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करवाना है
लाभार्थी राज्‍य की अनुसूचित जाति वर्ग की महिला
राज्‍य हरियाणा
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/
हेल्‍पलाइन नंबर ०१७२-३९६८४००

हरियाणा छात्र परिवहन सुरक्षा योजना क्‍या है~Haryana Chhatra Parivahan Surksha Yojana PDF

हरियाणा महिला समृद्धि योजना क्‍या है Mahila Samridhi Yojana Kya Hai

हमारे सामज में ऐसी भी महिलाए है जो घर के कार्य के साथ-साथ खुद का रोजगार भी करना चाहती है उनका सपना है की वो भी खुद का बिजनिस करके अपने परिवार को सभी प्रकार से सपोर्ट करे। करोबार शुरू करने के लिए पैसो की जरूरत होती है सबसे बड़ी समस्‍या महिलाओं की आखिर यही है की कहा से पैसे लाए, और उसकी सहायता से बिजनिस आरंभ कर सके। तो मेरी प्‍यारी माता-बहनों घबराना नहीं है अब हरियाणा सरकार आपको स्‍वरोजगार शुरू करने के लिए लोन (Loan) दिलवाती है। यह लोन महिलाओं को बिलकुल कम ब्‍याज पर मिलता है

हरियाणा राज्‍य की अनुसूचित वर्ग में आने वाली महिलाओं के लिए राज्‍य सरकार स्‍वरोजगार शुरू करने के लिए महिला समृद्धि योजना का आरंभ किया है। इससकी मदद से सरकार आवेदन कर्ता महिला को 60,000रूपये (साठ हजार रूपये) का लोन मुहैया करवाती है। लोन आपको मात्र 5%वार्षिक ब्‍याज की दर पर मिलता है जिसे वापस चुकता करने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है। महिला अपना करोबार शुरू करके उसी के जरिए से आराम से इस लोन का पैसा साल में चुका सकती है।

हरियाणा महिला समृद्धि योजना का उद्देश्‍य Mahila Samridhi Scheme Objective

आज के समय में आप चाहे किसी भी वर्ग की महिला को देखते है तो उसका मुख्‍य उद्देश्‍य पैसा कमाना होता है हर महिला चाहती है की वो भी उसके पति की तरह पैसा कमाकर उसकी मदद करें। अपने परिवार के लालन-पालन में सभी तरह से अपना हाथ बढ़ाए, इन महिलाओं में से अधिकतर महिलाए तो खुद का रोजगार शुरू करके पैसा कमाना चाहती है। पर इनकी मुख्‍य समस्‍या यह है की रोजगार शुरू में शुरूआत/स्‍थापित करने के लिए इतनी राशि कहा से लेकर आए। जिसकी मदद से अपना रोजगार का आरंभ कर सके

तो घबराइए नहीं हरियाणा राज्‍य सरकार ने अनुसूचित जाति की महिलाओं को खुद का रोजगार स्‍थापित करने के लिए महिला समृद्धि योजना (Mahila Samridhi Scheme) का आरंभ किया है। जिसमें अनुसूचित कैटेगरी (SC) में आने वाली गरीब परिवारों की महिलाओं को बिजनिस शुरू करने के लिए 60 हजार रूपये का लोन पास करवाी है। लोन महिला को मात्र 5 प्रतिशत ब्‍याज की दर पर मिलता है जिसे महिला आराम से समय पर चुकता कर सकती है।

ई श्रम कार्ड लिस्‍ट में नाम कैसे चेक करें~e Shram Card List Name Check

हरियाणा महिला समृद्धि योजना में कितना लोन मिलता है

अनुसूचित जाति‍ की महिला को स्‍वरोजगार स्‍थापित करने के लिए राज्‍य सरकार महिला समृद्धि स्‍कीम के माध्‍मय से पूरा 60 हजार रूपये का लोन मुहैया करवती है। जिसकी सहायता से एक महिला आसानी से रोजगार की शुरू आत करके अपना बिजनिस स्‍था‍पित कर सकती है। शेष बेरोजगार महिलाओं को भी रोजगार प्रदान कर सकती है

हरियाणा महिला समृद्धि योजना का लोन कितना ब्‍याज पर मिलता है

हरियाणा महिला समृद्धि योजना के तहत अनुसूचित जात‍ि की माता-बहनों को बिजनिस शुरू करने के लिए 60 हजार रूपये का लोन दिलवाया जाता है वह मात्र 5 प्रतिशत वार्षिक ब्‍याज की दर पर दिया जाता है। जिस लाभार्थी महिला आसानी से समय पर वापस चुका सकती है।

महिला समृद्धि योजना में शुरू करने वाले करोबार

जिन महिलाओं महिला समृद्धि योजना का लाभ उठा लिया है पर उनको अभी तक यह बात समझ नहीं आई की आखिर कौनसा रोजगार शुरू करें। तो वह आसानी से चुन सकती है जिसमें उसको सबसे ज्‍यादा रूचि है वह रोजगार शुरू कर सकती है। कुछ रोजगार की आपको नीचे सूची दी हुई है आप चाहे तो इनमें से भी कोई एक रोजगार आरंभ कर सकती है जो की निम्‍नलिखित है-

  • बुटीक
  • चूड़ी की दुकान
  • कपड़े की दुकान
  • ब्‍यूटी पार्लर
  • कॉस्‍मैटिक का दुकान
  • राशन की दुकान
  • परचूनी की दुकान
  • चाय की दुकान
  • टोकरी बनाना
  • आचार बनाना
  • पापड का बिजनिस
  • अगरबत्ती का बिजनिस
  • मोमबत्ती का बिजनिस
  • डेयरी फार्मिग
  • सिलाई का बिजनिस
  • फास्‍ट-फूड की दुकान आदि

हरियाणा महिला समृद्धि योजना के मुख्‍य तथ्‍य Haryana Mahila Samridhi Scheme in Hindi

  • हरियाणा सरकार की जो महिला समृद्धि स्‍कीम है उसका लाभ केवल प्रदेश की अनुसूचित जाति (sc) कैटेगरी की महिलाओं को मिलेगा।
  • स्‍कीम के तहत जो लोन महिला को मिलेगा वह केवल रोजगार शुरू करने के लिए दिया जाएगा।
  • एक महिला अपना खुद का बिजनिस शुरू करने के लिए महिला समृद्धि स्‍कीम के तहत पूरा साठ हजार रूपये तक का लोन प्राप्‍त कर सकती है।
  • महिला को जो लोन मिलता है वह केवल 5%वार्षिक ब्‍याज की दर पर मिलेगा।
  • जो महिला अनुसूचित जाति में होकर भी बीपीएल कार्ड श्रेणी धारक परिवार से है उनको सरकार 10,000रूपये का अनुदान भी देती है।
  • लोन की राशि प्राप्‍त करने के लिए महिला के पास खुद का बैंक खाता होना अनिवार्य है
  • महिला समृद्धि स्‍कीम का लाभ उठाकर महिला विभिन्‍न प्रकार की करोबारा शुरू कर सकती है जिनकी सूची आपको इसी लेख में ऊपर दी हुई है।
  • ध्‍यान रहे महिला को लोन की राशि केवल स्‍वरोजगार शुरू करने के लिए मिलती है आप इस राशि को किसी अन्‍य कार्य में इस्‍तेमाल नहीं कर सकती है।
  • जो महिलाए यह लोन पाने के योग्‍य है वो सभी खुद का बिजनिस शुरू करके अन्‍य महिलाओं को भी रोजगार भी प्रदान कर सकती है।

पीएम किसान योजना 15वीं किस्‍त, देखिए लिस्‍ट में अपना नाम

हरियाणा महिला समृद्धि स्‍कीम की पात्रता Haryana Mahila Samridhi Scheme Eligibility

  • आवेदन करने वाली महिला अनुसूचित जाति व हरियाणा राज्‍य की निवासी होनी चाहिए।
  • Mahila Samridhi Scheme में आवेदन 18 साल से ज्‍यादा उम्र वाली और 45 वर्ष से कम उम्र वाली महिलाए कर सकती है।
  • महिला के परिवार की सालाना इनकम 03 लाख रूपये से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए।
  • जो महिलाए बीपीएल राशन कार्ड धारक है उनको समृद्धि स्‍कीम के तहत 10 हजार रूपये का अनुदान दिया जाता है।

हरियाणा महिला समृद्धि स्‍कीम जरूरी दस्‍तावेज Haryana Mahila Samridhi Yojana Important Document

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता
  • फोटो पासपोर्ट साइज का

हरियाणा महिला समृद्धि योजना ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक Haryana Mahila Samridhi Yojana Official Website Link

जिन महिलाओं ने हरियाणा राज्‍य सरकार द्वारा आरंभ करी हुई स्‍कीम का नाम सुनकर इसका लाभ उठाना चाहती है तो उनको पहले आवेदन करना है। आवेदन आप महिला समृद्धि योजना हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है जिसका लिंक आपको नीचे लेख में मिल जाएगा।

हरियाणा महिला समृद्धि योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें Haryana Mahila Samridhi Yojana Online Apply

  • अनुसूचित जाति वर्ग की जो भी महिला स्‍कीम का लाभ उठाना चाहती हे तो पहले उसका योजना में खुद का रजिस्‍ट्रेशन करवना है उसके लिए आापको पहले हरियाणा अंत्‍योदय सरल पोर्टल पर जाना है।
  • यहा आपको New User?Register Here के ऑप्‍शन पर क्ल्कि करना है।
Untitled 1 45
  • जिसके बाद एक नया पृष्‍ठ खुलकर आता है
2 1
  • यहा पर आपको इस महिला समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म (Haryana Mahila Samridhi Yojana Application Form) में पूछी हुई जानकारी सही से भरनी है।
  • सबसे पहले आपको अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासपर्ड दर्ज करना है।
  • उसके बाद आपको अपने राज्‍य का नाम चयन करना है और नीचे कैप्‍चा कोड़ भरना है।
  • यह जानकारी भरने के बाद आपको नीचे सबमिट (Submit) कर देना है।

दूसरा चरण

  • अब आपको यहा पर लॉगिन करना है उसके लिए आईडी व पासपर्ड डालकर लॉगिन करना है।
  • उसके बाद एक नई विडों खुलकर आएगी, यहा आपको ”सेवाओं के लिए आवेदन करें” का ऑप्‍शन दिखाई देगा उस पर क्ल्कि करना है।
  • उसके बाद आपको सभी उपलबध सेवाएं देख वाले लिंक पर क्ल्कि करना है
  • अब आपको अगली विंडो पर सर्च बॉक्‍स में Mahila Samridhi टाइप करना है।
  • अब आपको HSFDC विभाग द्वारा महिला रोजगार के लिए आवेदन करें के लिए सेवा कानाम का चयन करना है।
  • उसके बाद आपको नीचे हरियाणा महिला समृद्धि योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र (Haryana Mahila Samridhi Yojana Application Form) दिखाई देगा।
  • यहा पर आपको सभी विवरणों को सही तरीके भरना है उसके बाद आपकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

महत्‍वपूर्ण लिंक

होम पेज यहा क्ल्कि करें
ऑफिशियल वेबसाइट यहा क्ल्कि करें

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

"Hey, I'am Tanvi & welcome to onlineseekhe.com. I am a full time Blogger. The main purpose of this website is to provide information related to various topics like Sarkari Job Notification, Vrat Katha, Online Money Making Tips, Indian Festivals etc, so that it can be useful for you.