Advertisement

Rajasthan Jan Kalyan Portal 2022 | जन कल्‍याण पब्लिक वेलफेयर पोर्टल के बारे में पढ़े

Advertisement

Rajasthan Jan Kalyan Portal 2022 | जन कल्‍याण पब्लिक वेलफेयर पोर्टल के बारे में पढ़े | Jan Kalyan Portal in Hindi | राजस्‍थान जन कल्‍याण पोर्टल 2022 | Rajasthan Jan Kalyan Portal in Hindi

आप सभी जानते है हमारी सरकार हमे समय-समय पर कई प्रकार की सुविधाए देने के लिए स्‍कीम चलाती है। ऐसे में राजस्‍थान सरकार ने अपने तीन वर्ष पूर्ण होने पर राज्‍य के नागरिको की सुविधा प्रदान करने के लिए जन कल्‍याण पोर्टल लॉन्‍च किया है। जिस पब्लिक वेलफेयर पोर्टल भी कहते है। यह पोर्टल हाल में हुई एक बैठक के दौरान राज्‍य के मुख्‍यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा जनता की सेवा के लिए लॉन्‍च किया है। ऐसे में आप राजस्‍थान जन कल्‍याण पोर्टल के बारें में विस्‍तार से जानना चाहते है तो पोस्‍ट के अतं तक बने रहे।

Advertisement

राजस्‍थान जन कल्‍याण पोर्टल (Jan Kalyan Portal 2022)

Rajasthan Jan Kalyan Portal
Rajasthan Jan Kalyan Portal
पोर्टल का नाम राजस्‍थान जन कल्‍याण पोर्टल (पब्लिक वेलफेयर पोर्टल)
किसने लॉच किया मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत जी
उदेश्‍य जन कल्‍याण करना
कब लॉन्‍च किया 18 दिसबंर 2021
अधिकारीक वेबसाइट jankalyan.rajasthan.gov.in

हाल ही में हुई हुई बैठक के दौरान राज्‍य के मुख्‍यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जन कल्‍याण पोर्टल का उद्धाटन किया है। जिसके तहत प्रदेश की सभी जनता को लाभ पहुचाऐगा जाएगा। जिसके माध्‍यम से सभी सरकारी विभागों एवं सार्वजनिक कल्‍याण विभागों की सूचनाए एक ही स्‍थान पर मिल जाएगी। अर्थात राजस्‍थान कल्‍याण पोर्टल की सभी जानकारी अपने मोबाइल पर ही मिल जाएगी। इस पोर्टल के तहत राज्‍य में पारदर्शी व जिम्‍मेदार शासन की व्‍यवस्‍था होगी।

राजस्‍थान जन कल्‍याण पोर्टल का उदेश्‍य (Jan Kalyan Portal 2022)

राजस्‍थान सरकार को इस पोर्टल को शुरू करने का उदेश्‍य प्रदेश में जो भी सरकारी योजनाए चलाई गई है उन सभी के बारें में आप इस कल्‍याण पोर्टल के द्वारा जानकारी ले सकेगे। जिसके माध्‍यम से राज्‍य में एक पारदर्शी व जिम्‍मेदार शासन की व्‍यवस्‍था होगी। और राज्‍य विकास की प्रगति की ओर तर्की करेगा। और सरकार प्रदेश की जनता के कल्‍याण के लिए जो भी दस्‍तोवज प्रकाशित करेगी उसकी जानकारी भी आप इस पोर्टल के माध्‍यम से ले सकते है।

इस पोर्टल के माध्‍यम से सभी स्‍कीम की जानकारी अपने घर बैठे पा सकते है। क्‍योंकि कई बार आपको किसी स्‍कीम की जानकारी लेने के लिए आपको नजदीकी कार्लायल में जाना पड़ता है किन्‍तु इस पोर्टल के बाद आपको कई भी नहीं जाना होगा केवल आपको पब्लिक वेलफेयर पोर्टल पर जाना होगा। और आप आसानी से व सबसे पहले योजनाओं का लाभ उठा सकते है।

Rajasthan Jan Kalyan Portal
राजस्‍थान पब्लिक वेलफेयर पोर्टल 2022

पब्ल्कि वेलफेयर पोर्टल के लाभ (Pablik Velapheyar Portal in Hindi)

यदि आप राजस्‍थान राज्‍य के मूल निवासी है और आप सभी सरकारी योजनाओं के बारें में घर बैठे जानना चाहते है तो आपको राजस्‍थान जन कल्‍याण पोर्टल पर जाना होगा। तथा नीचे दिए गए निम्‍नलिखित तथ्‍यों को विस्‍तार से पढ़े।

  • पब्लिक वेलफेयर पोर्टल के माध्‍यम से राज्‍य के सभी नागरिकों को सभी सरकारी विभागों की जानकारी अपने घर बैठे मिल जाएगी।
  • राजस्‍थान सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के कल्‍याण के लिए जो भी दस्‍तावेज लॉन्‍च किऐ जाएगे उनकी जानकारी भी जन कल्‍याण पोर्टल पर मिल जाएगी।
  • इसके अलावा राजस्‍थान सरकार ने राज्‍य के नागरिकों के लिए जो भी सरकारी स्‍कीम चालई है या फिर भविष्‍य में लॉन्‍च करेगी। उन सभी की जानकारी भी आपको पब्लिक वेलफेयर पोर्टल पर मिल जाएगी।
  • इस पोर्टल के अंतर्गत आपको राज्‍य सरकार की सभी होस्‍ट की वेबसाइटों व मोबाइल एप्‍प की जानकारी भी मिल जाएगी।
  • इसके अलावा राज्‍य में जो भी आयोजित होने वाले कार्यक्रम व भविष्‍य में होने वाले सभी कार्यक्रम तथा सभी निर्वाचन क्षेत्रों की विधानसभाओं के द्वारा जारी कि गई परियोजनाए के कार्यो की जानकारी आपको जन कल्‍याण पोर्टल पर मिल जाएगी।
  • राजस्‍थान पब्लिक वेलफेयर पोर्टल के तहत आपको मुख्‍यमंत्री के द्वारा की गई सभी घोषणाऐ व बजट पेंश की जानकारी तथा कैबिनेट के नियम, लोगो को रोजगार, सरकारी भर्ती की जानकारी, कोविड-19 से जुड्री सभी जानकारी आप ले सकते है।

राजस्‍थान जन कल्‍याण पोर्टल में विभाग की सूची देखें

राजस्‍थान सरकार प्रदेश के जनता के कल्‍याण व हित के लिए जो भी सरकारी योजनाए लागू करती है। वह अनेक विभागों के जरिए करती है और अब सरकार इन सभी विभागों को जन कल्‍याण पोर्टल से जाेड दिया है। जो की निम्‍नलिखित है-

क्रं. सं. विभागो का नाम
1. सैनिक कल्‍याण विभाग
2.सहकारिता विभाग
3. स्‍थानीय निकाय विभाग
4.सूचना एंव जनसम्‍पर्क विभाग
5.संस्‍कृत शिक्षा विभाग
6.सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग
7.समेकित बाल विकास सेवा योजना (ICDS)
8.वन विभाग
9.ऊर्जा विभाग
10.कृषि विभाग
11.उद्यानिकी विभाग
12.आयोजना विभाग
13.सांख्यिकी विभाग
14. गोपालन विभाग
15. देवस्‍थान विभाग
16.पर्यटन विभाग
17.पशुपालन विभाग
18.ग्रामीण विकास विभाग
19.पंचायतीराज विभाग
20.कला और संस्‍कृति विभाग
21.चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग
22.राजस्‍थान वित्त निगम
23.राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन
24.श्रम विभाग
25.राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवाहन निगम
26.युवा मामले एवं खेल विभाग
27.महिला अधिकारीता विभाग
28.खाद्य एवं नागरीक आपूर्ति विभाग
29.जनजातिय क्षेत्रीय विकास विभाग
30.राज्‍य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग
31.राजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषद
32.राजस्‍थान हैण्‍डलूम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन
33.राजस्‍थान सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड
34.राजस्‍थान शहरी पेयजल सीवरेज और इन्‍फ्रस्‍ट्रक्‍चर कॉर्पेरेशन लिमिटेड
35.विशेष योग्‍यजन निदेशालय

राजस्‍थान जन कल्‍याण पोर्टल से संबंधित जानकारी कैसे देखें

  • इसके लिए आपको पहले राजस्‍थान जन कल्‍याण पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहा पर आपको मैन्‍यू बार के ऑब्‍शन पर क्ल्कि करना है तो आपके सामने इस प्रकार के कई सारे विकल्‍प दिखाई देगे।
Rajasthan Jan Kalyan Portal | जन कल्‍याण पोर्टल क्‍या है
Rajasthan Jan Kalyan Portal
  • आपको यहा जन कल्‍याणकारी योजनाएं और सेवाएं का विकल्‍प चुनना है जिसके बाद आपको तीन और विकल्‍प दिखाई देगे जिनमें से आपको केवल योजनाएं पर क्ल्कि करना है।
  • जब आप क्लिक करकते है तो आपके सामने एक और पेज खुलकर आता है इस तरह का-
Rajasthan Jan Kalyan Portal
Rajasthan Jan Kalyan Portal
  • इस पेज पर आपको विभाग, योजनाए, लाभार्थी श्रेणी, श्रेणी, आदि जानकारी भरकर नीचे ढूंढे के ऑब्‍शन पर क्ल्कि र देना है।

जन कल्‍याण पोर्टल पर राजकीय सेवाएं कैसे देखें

  • इसके लिए भी आपको उसी प्रकार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मैन्‍यूबार के विकल्‍प पर क्ल्कि करना है।
  • उसी प्रकार जन कल्‍याणकारी योजनाएं और सेवाएं के विकल्‍प को चुनकर राजकीय सेवाएं का ऑब्‍शन चुनना है। जिसके पश्‍चात आपके सामने इस प्रकार का पेज खुलकर आएगा-
Untitled 3 1
  • यहा पर आपको प्रशासनिक विभाग का चयन करके विभाग, सेवा का प्रकार आदि चयन करना है।
  • जिसके बाद नीचे ढूंढे के ऑब्‍शन पर क्ल्कि कर देना है।
  • इसी प्रक्रिया से आज राजस्‍थान राज्‍य की राजकीय सेवाएं देख सकते है।

इस प्रकार आप राजस्‍थान जन कल्‍याण पोर्टल पर जाकर मैन्‍यू बार के विकल्‍प में जाकर विभाग, पुरस्‍कार व उपलब्धिया, दस्‍तावेज, कार्यक्रम, परियोजनाएं आदि के बारें में देख सकते है। जो भी अपने घर बैठे ऑनलाइन माध्‍य से

Advertisement
Advertisement

राजस्‍थान जन कल्‍याण पाेर्टल कॉन्‍टेक्‍ट डिटेल की जानकारी

दोस्‍तो आज के इस लेख में हमने आपको राजस्‍थान जन कल्‍याण पोर्टल/ राजस्‍थान पब्ल्कि वेलफेयर पोर्टल Rajasthan Jan Kalyan Portal के बारें में बताया है। यदि आपको ऊपर लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमंट करके जरूर पूछे। धन्‍यवाद

यह भी पढ़े-

You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.

3 thoughts on “Rajasthan Jan Kalyan Portal 2022 | जन कल्‍याण पब्लिक वेलफेयर पोर्टल के बारे में पढ़े”

  1. Pingback: Odisha Budget in Hindi ~ओडिशा बजट 2022-23 के बारे में विस्‍तार से जानिए

  2. Pingback: Aapki Beti Yojana Kya Hai~राजस्‍थान आपकी बेटी योजना 2022

  3. Pingback: बिहार स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड कॉलेज लिस्‍ट 2022 ~ Bihar Student Credit Card Yojana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *