Sarkari Yojana

(Online Registration) मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना रजिस्‍ट्रेशन~Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Kya Hai

CAPF eAwas Portal Online Registration:- ”चिडि़या अपने बच्‍चों को घोंसला नहीं, पंख देती है, जिससे वे उँचे आसमान में उड़ सकें” इसी प्रकार मध्‍य प्रदेश के पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं को आसमान में अपनी ऊचाइयों को छूने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान जी ने मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana) का आरंभ किया है।

जिसमें मध्‍यप्रदेश क्षेत्रे के सभी विद्यार्थी अपने-अपने स्किल डेवलपमेंट से रोजगार को हासिल करेगें. सभी अभ्‍यर्थीयों को रोजगार करने के योग्‍य बनाना है। उसकी लिए सीखो कमाओं स्‍कीम के माध्‍यम से स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी। आप इस राज्‍य के युवा होकर नई स्‍कीम का लाभ लेकर अपना रोजगार शुरू करना चाहते है तो पहले आपको योजना में अपना रजिस्‍ट्रेशन करवाना होगा। जिसकी पूरी जानकारी आपको नीचे लेख में मिल जाएगी।

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना

विद्यार्थियो को मिलेग 5 लाख रूपये तक छात्रवृत्ती, इस तरह करें आवेदन

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना की पूरी जानकारी/MP Seekho Kamao Yojana Details

योजना का नाम है मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना एमपी (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Madhya Pradesh )
घोषणा कब हुई मार्च 2023 में
किसने ऐलान किया है सीएम महोदय शिवराज सिंह चौहान जी
उद्देश्‍य युवाओं को रोजगार हासिल करने के काबिल बनाना है
लाभार्थी राज्‍य के पढ़ने वाले छात्र व छात्रा
अनुदान राशि 8 हजार रूपये से लेकर 10 हजार रूपये
आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो ही
हेल्‍पलाइन नम्‍बर १८००-५९९-००१९
ऑफिशियल वेबसाइट है https://yuvaportal.mp.gov.in/

जन आधार से मोबाइल कैसे मिलेगा जानिए पूरी जानकारी

क्‍या है सीखो कमाओं योजना/Mukhyamantri Seekho Kamo Yojana Kya hai

एमपी स्‍टेट के सीएम ने अपने क्षेत्र के सभी छात्रों को विभिन्‍न क्षेत्रों में प्रशिक्षण देने का ऐलान किया है यह प्रशिक्षण उनको ‘मुख्‍यमंत्री सीखे कमाओं योजना के अतंर्गत मिलेगा। साथ ही इनके कौशल के आधार पर ट्रेनिंग के साथ-साथ हर महिने 08 हजार रूपये से लेकर 10 हजार रूपये की राशि सहायता के रूप में मिलेगी। यह प्रशिक्षण लाभुकों को लगातार 01 वर्ष तक मिलेगा जिसके बाद वो अपना कोई भी रोजगार शुरू या बिजनिस स्‍थापित कर सकतेजन आधार से मोबाइल कैसे मिलेगा जानिए पूरी जानकारी है।

Mukhyamantri Seekho Kamo Yojana के माध्‍यम से 12वीं पास युवाओं को सरकार कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) के द्वारा SCVT का सर्टिफिकेशन देती है। इसी सर्टिफिकेशन के माध्‍यम से उसे नियमित रोजगार के अवसर मिलेगें. साथ ही कंपनियों में प्‍लेसमेंट भी उपलब्‍ध कराया जाएगा।

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना का उद्देश्‍य

इस योजना को प्रदेश में लाने के पीछे कारण है अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिले, जिससे प्रदेश में बेरोजगारी की समस्‍या का निवारण हो सके। जिसके लिए सीखो कमाओं योजना का प्रारंभ किया है इसमें 12वीं पास युवा व युवतियों को कई प्रकार के कौशल प्रशिक्षण मिलेगा। जो की लगतार 1 साल तक दिया जाएगा. इसके बाद ट्रेनिंग लेने वाला युवा को रोजगार मिलने में बहुत आसनी होगी।

Mukhyamantri Seekho Kamo Yojana में मिलने वाला अनुदान

एजुकेशन श्रेणी राशि
12वीं पास युवा/युवति 8000रूपये प्रतिमाह
ITI पास करे युवा/युवति को 8,500रूपये प्रतिमाह
डिप्‍लोमा डिग्री वाले युवा/युवति 9000रूपये प्रतिमाह
अधिक शिक्षित वाले युवा/युवति 10,000रूपये प्रतिमहा

How to Check NREGA Payment Status Online~मनरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें जानिए पूरी जानकारी

मिलेगा स्‍टाइपेण्‍ड

  • एमपी के युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रतिमास स्‍टाइपेण्‍ड प्राप्‍त होगा।
  • 12वीं उत्तीर्ण को रू. 8000, आईटीआई उत्तीर्ण को रू. 8500, डिप्‍लोमा उत्तीर्ण को रू. 9000 एवं स्‍नातक उत्तीर्ण/उच्‍च शैक्षणिक योग्‍यता वाले को रू. 10 हजार का स्‍टाइपेण्‍ड प्राप्‍त होगा।
  • स्‍टाइपेण्‍ड, कोर्स के लिए निर्धारित न्‍यूनतम शैक्षणिक अर्हता के आधार पर निर्धारित किया गया है।

सीखो कमाओ योजना का लाभ/Benefits of Seekho Kamo Yojana

  • इस स्‍कीम में लाभ लेने के बाद युवाओं को उद्योग-उन्‍मुख प्रशिक्षण मिलेगा।
  • नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रक्रिया के माध्‍यम से प्रशिक्षण मिलेगा।
  • व्‍यावसायिक प्रशिक्षण के दौरान स्‍टाइपेण्‍ड मिलेगा।
  • मध्‍यप्रदेश राज्‍य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाणन।
  • नियमित रोजगार प्राप्‍त करने की योग्‍यता अर्जिक करना।
  • योजना के तहत प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा, आवश्‍यकतानुसार लक्ष्‍य बढ़ाया जा सकता है।
  • प्रत्‍येक युवा को राज्‍य शासन के द्वारा साल में लगभग 1 लाख रूपये का स्‍टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना के तहत इन सेक्‍टर्स में मिलगी ट्रेनिंग जानिए

एमपी सरकार ने इस स्‍कीम के तहत लगभग 700 से ज्‍यादा कई अलग-अलग कामों को चिन्हित किया है जिसमें कुछ नीचे कोर्स की सूची बताई हुई है जो की निम्‍नलिखित है-

  • मैकेनिकल
  • इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स
  • इंजीनियरिंग
  • रिपेयरिंग
  • मार्केटिंग क्षेत्र
  • सेवा क्षेत्र
  • मनेजमेंट होटल
  • टूरिज्‍म व ट्रेवल
  • अस्‍पताल
  • बैंकिग मशीन शेड ई
  • आईटी आईटी
  • बीमा
  • गैस कटर
  • सिविल मैनजमेंट
  • लेखा
  • एकाउंटेंट
  • चार्टर्ड
  • मैकेनिक टेलेविजन (वीडियो)
  • मोनो कास्‍टर ऑपरेट
  • फ्रुट एंड वेजेटेबल प्रोसेसर
  • एंग्रेवर फोटोग्राफर
  • फरनेंस ऑपरेट (स्‍टी इंडस्‍ट्री)
  • क्रीक मैनेजमेंट
  • एनेमल ग्रेजर
  • वित्तीय सेवाओं
  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
  • पीएलसी ऑपरेटर
  • फ्लोरिस्‍ट एंड लैंडस्‍केपर आदि

Seekho Kamo Yojana की पात्रता

मध्‍य प्रदेश राज्‍य सरकार द्वारा आरंभ की गई मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना के तहत ऐसे युवा/युवति पात्र होगे, जो नीचे निम्‍नलिखित है-

  • जिनकी आयु 18 साल से लेकर 29 साल तक है।
  • जो मध्‍यप्रदेश राज्‍य का स्‍थानीय निवासी हो।
  • जिनकी शैक्षणिक योग्‍यता कम से कम 12वीं पास अवश्‍य हो।
  • योजना के तहत चयनित युवा को छात्र-प्रशिक्षणर्थी कहा जाएगा।

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन करने की तिथि/Seekho Kamo Yojana Online Appply Last Date

योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्‍ठानों का पंजीयन 07 जून 2023 से और काम सीखने के इच्‍छुक युवाओं का पंजीयन 15 जून 2023 से आरंभ होगा। जिसके बाद 15 जुलाई 2023 से युवाओं का आवेदन आरंभ होगा और 31 जुलाई 2023 से युवा, प्रतिष्‍ठान एवं मध्‍य प्रदेश के माध्‍य अनुबंध हस्‍ताक्षर (ऑनलाइन) की कार्यवाही होगी। उसके बाद 01 अगस्‍त 2023 से विभिन्‍न प्रतिष्‍ठानों में युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा।

1 महिने के प्रशिक्षण के उपरांत 01 सितंबर 2023 से युवाओं को अनुदान राशि (स्‍टाइपेण्‍ड) मिलना आरंभ हो जाएगा। जिसके बाद समस्‍त कार्यवाही योजना के पोर्टल के माध्‍यम से ऑनलाइन की जाएगी। सीखो और कमाओ योजना प्रदेश के युवाओं के लिए क्रांतिकारी शाबित होगी, जो युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाएगी।

सीखो कमाओं योजना जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • समग्र आईडी
  • शैक्षणिक योग्‍यता
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल
  • फोटो

Mukhyamantri Seekho Kamo Yojana Online Registration/मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना रजिस्‍ट्रेशन करें

आज मध्‍य प्रदेश के 12वीं पास छात्र व छात्रा है और अभी तक बेरोजगार है तो जल्‍दी सीखो कमाओं योजना में आवेदन करें। और रोजगार हासिल करें

  • सबसे पहले आपको मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट के आने के बाद आप इसके मुख्‍य पेज पर आ जाएगे जहा आपको पंजीयन करें का ऑप्‍शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करना है।
मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना
  • जिसके बाद एक पेज खुलकर आएगा यहा आपको सामान्‍य जानकारी में. ”क्‍या आपके पास समग्र आईडी है’ उस ऑप्‍शन में नहीं के ऑप्‍शन पर क्ल्कि करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना का पंजीयन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
Untitled 2
  • इस पंजीयन फॉर्म में आपका नाम, लिंग, श्रेणी नाम, राज्‍य का नाम, जिला का नाम, जन्‍म दिनांक, मोबाइल नंबर आदि भरना है।
  • नीचे पंजीयन करें के ऑप्‍शन पर क्लिक कर देना है।
  • पंजीयन पूरा होने के बाद आपको दुबारा होम पेज पर आपको लॉगिन के बटन पर क्ल्कि करना है।
Untitled 3
  • जिसके बाद आपको अपना यूजर नाम, पासवर्ड, कैप्‍चा कोड़ डालना है और लॉगिन करना है।
  • यदि आप कोई संस्‍थान/कंपनी से सिलेक्‍शन करना चाहते है और बेरोजगार है तो उस वाले ऑप्‍शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना का आवेदन फॉर्म (Mukhyamantri Seekho Kamo Yojana Application Form) खुलकर आ जाएगा।
  • यहा आपको फॉर्म में पूछी गई सभी डिटेल अच्‍छे से भरकर जरूरी दस्‍तावेज अपलोड करके नीचे रजिस्‍टर के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी. इस प्रकार आप सभी मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना में आवेदन पूर्ण कर सकते है।

सीखो कमाओं पोर्टल को लॉगिन कैसे करें

  • पोर्टल को लॉगिन करने हेतु आपको पहले मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले आना है।
  • वेबसाइट के मुख्‍य पेज पर आपको लॉगिन का ऑप्‍शन दिखाई देगा उस पर क्ल्कि करना है।
Untitled 11 8
  • जब आप लॉगिन करते है तो अगला पेज खुलकर आता है।
Untitled 10 4
  • बस आपको यूजर आईडी, पासवर्ड, कैप्‍चा कोड भरना है।
  • उसके बाद नीचे Login के बटन पर क्ल्कि कर देना है।
  • इस प्रकार आप सभी सीखो कमाओं योजना का पोर्टल लॉगिन कर सकते है।

आज आपको मध्‍य प्रदेश राज्‍य सरकार द्वारा आरंभ की गई मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana के बारें में बताया है। जो केवल ऑफिशियल नोटिफिकेशन के आधार पर लिखा है और आपको जानकारी दी है। इस प्रकार अन्‍य राज्‍य की नई स्‍कीम के बारें में पढ़ना चाहते है तो वेबसाइट के साथ बने रहिए। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट करके पूछ सकते है। धन्‍यवाद

9 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

"Hey, I'am Tanvi & welcome to onlineseekhe.com. I am a full time Blogger. The main purpose of this website is to provide information related to various topics like Sarkari Job Notification, Vrat Katha, Online Money Making Tips, Indian Festivals etc, so that it can be useful for you.