Tech News

Swiggy Delivery Boy Kaise Bane? के लिए आवेदन कैसे करे?

Swiggy Delivery Boy क्‍या होता है, Swiggy Delivery Boy Kaise Bane?, स्विग्‍गी डिलीवरी बॉय की नौकरी के लिए अप्‍लाई कैसे करे इत्‍यादि सभी तरह के Question के उत्तर हम आपको इस लेख में देने जा रहे है। अगर आप एक बेरोजगार है तथा जॉब की तलाश कर रहे है तो Swiggy Food Company में जॉब हेतु आवेदन करने के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा लास्‍ट तक पढ़ना होगा जिससे कि आप बड़ी आसानी से स्विग्‍गी में Part Time या फिर Full Time जॉब के लिए आवेदन कर पाये। चलिए Article को Start करते है।

swiggy delivery boy kaise bane

दोस्‍तों आपने कभी न कभी अपने आसपास या मोहल्‍ले-पड़ोस में किसी न किसी फूड डिलीवरी बॉय को जरूर देखा होगा। हो सकता है कि आपने कभी Swiggy या Zomato से ऑनलाइन खाना ऑर्डर भी किया हो। लेकिन क्‍या आपने कभी सोचा है कि इन फूड डिलीवरी कपंनी में आखिर जॉब करने के लिए आपको क्‍या करना होगा। अगर नही सोचा हो तो आइये जानते है कि किस तरह से आप Swiggy Food Delivery Boy की जॉब के लिए आवेदन कर सकते है।

डिलीवरी बॉय की नौकरी के लिए आवेदन (Registration) करने से पहले आइये जानते है कि आखिर Swiggy क्‍या है।

Swiggy Delovery Partner Support स्विगि डिलीवरी बॉय

Artical Name Swiggy Delivery Boy Kaise Bane
Department Name Swiggy Food Delivery App
Job Location All India
Application Start Date Anny Time
Application Last Date Till Now
Application Mood Online Mood
Official Website https://www.swiggy.com/

Swiggy क्‍या है? | What is Swiggy in Hindi

जिस तरह से आज Internet का उपयोग बढ़ रहा है उसी हिसाब से आज सभी चीजे ऑनलाइन होती जा रही है। आज आप न केवल अपने घर बैठे बिजली, पानी, टेलिफोन आदि के बिल जमा कर सकते हो बल्कि इसके साथ-साथ आप अपने घर से ही अपनी पंसद का खाना ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है।

अगर कभी आप घर के खाने से Bore हो गये हो या फिर आपका मन कही बाहर जाकर खाना खाने का है तो अब आपको अपने मनपसंद होटल या फिर Restaurant में जाने की जरूरत नहीं है क्‍योकि दोस्‍तो आप Swiggy Food Delivery App की मदद से अपने फोन के जरिए ऑनलाइन Food Order कर सकते है।

ऐसे में Swiggy एक ऐसा प्‍लेटफॉर्म है जो कि ऑनलाइन फूड डिलीवर करने का काम करता है। कपंनी द्वारा खाना डिलीवर करने के लिए Delivery Boys को Hire किया जाता है जिन्‍हे फूड डिलीवरी के बदले एक अच्‍छी सैलरी भी दी जाती है। भारत में Swiggy के अलावा Zomato, Uber Eats इत्‍यादि बहुत Famous है। भारत मे Swiggy के अलावा और भी बडी Company है।

Swiggy Delivery Boy के लिए आवश्‍यक योग्‍यताए

अगर आपने स्विग्‍गी में डिलीवरी बॉय की जॉब के लिए आवेदन का मन बना लिया है तो इसके लिए आपके पास कुछ दस्‍तावेज एंव योग्‍यताए होनी चाहिए जो कि निम्‍नलिखित है:-

  • स्विग्‍गी डिलीवरी बॉय की नौकरी हेतु सबसे पहले आपके पास एक मोटर साईकिल होना बेहद आवश्‍यक है। क्‍योकि आपको सामान की डिलीवरी करनी है।
  • इसके अलावा इस जॉब हेतु आपके पास एक Smartphone हो। क्‍योकि आपको फूड के ऑर्डर की जानकारी Swiggy App के जरिए मिलती है।
  • Swiggy Delivery Boy Apply हेतु आवेदक कम से कम 10 वी कक्षा पास होना चाहिए।
  • इसके अलावा आवेदक के पास कुछ अन्‍य कागजात जैसे कि Driving License, Aadhar Card, Bank Account Details आदि होने चाहिए।
  • Swiggy Delivery Boy

स्विगी डिलेवरी बॉय का नियम

  • नियोक्‍त से संपर्क करें:- स्विगी जैसे फूड डिलीवरी सेवाओं के लिए नौकरी खोजने के लिए स्विगी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

स्विगी (Swiggy) में फूड डिलीवरी बॉय बनने के लिए निम्नलिखित कदमों का पालन करें:

  1. नियोक्त से संपर्क करें: स्विगी जैसी फूड डिलीवरी सेवाओं के लिए नौकरी खोजने के लिए स्विगी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां की करियर या जॉब सेक्शन में जाकर आवश्यक जानकारी प्राप्त करें।
  2. आवश्यक योग्यता और आवश्यकताएं: फूड डिलीवरी बॉय के रूप में काम करने के लिए आपको एक स्वायत्तता और स्वतंत्रता के साथ बाइक या स्कूटी पर सफलतापूर्वक सफारी करने की आवश्यकता होती है।
  3. रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंटेशन: नौकरी के लिए आवेदन करने के बाद, आपको स्विगी के साथ जुड़ने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को सबमिट करना होगा। इसमें आपकी व्यक्तिगत और संपर्क जानकारी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि शामिल हो सकते हैं।
  4. ट्रेनिंग: स्विगी या अन्य फूड डिलीवरी सेवा देने वाली कंपनी आपको ट्रेनिंग प्रदान कर सकती है, जिसमें डिलीवरी के नियम, आपकी सुरक्षा के लिए तकनीकी तथा ग्राहक सेवा के लिए कौशल शामिल हो सकते हैं।
  5. अनुसूचित समय पर काम करें: डिलीवरी बॉय के रूप में काम करने के लिए आपको अनुसूचित समय पर उपलब्ध रहना होगा ताकि आप ग्राहकों के ऑर्डर को समय पर पहुँचा सकें।
  6. सुरक्षा का ध्यान रखें: डिलीवरी के दौरान सुरक्षित रहने के लिए हमेशा हेलमेट और अन्य सुरक्षा सामग्री का उपयोग करें।

यह सुनिश्चित करें कि आप स्थानीय कानूनों और निर्देशों का पालन करते हैं और कंपनी की निर्देशों का समर्थन करते हैं। इन कदमों का पालन करने से आप स्विगी में फूड डिलीवरी बॉय के रूप में काम करने के लिए योग्य हो सकते हैं।

Swiggy Delivery Boy Job के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया?

अगर आप हमारे द्वारा ऊपर प्रदान की गई योग्‍यताओ को पूरा करते है तो आप ऑनलाइन स्विग्‍गी डिलीवरी बॉय की जॉब के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए जा रहे स्‍टेपो को ध्‍यानपूर्वक पढ़ना होगा।

  • सर्वप्रथम आपको अपने कम्‍प्‍यूटर में Swiggy की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुचाने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा।
Swiggy Delivery Boy Kaise Bane? स्विगी में फूड डिलीवरी बॉय के लिए आवेदन कैसे करे?
Swiggy Delivery Boy Kaise Bane
  • इसके बाद आपको इस पेज पर थोड़ा नीचे की और Scroll करना होगा।
  • नीचे की ओर आने के पश्‍चात् आपको एक Registration Form दिख जायेगा जैसा कि आप नीचे दी जा रही Image में भी देख सकते है।
swiggy delivery boy online apply in hindi
  • इस रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म में अब आपको पूछी गई तमाम तरह की जानकारीयो जैसे आपका Name, City, Phone Number, Type of Vehicle, Referral Code इत्‍यादि प्रदान करनी होगी।
  • इसके बाद आपको I’m not a Robot के ऑप्‍शन को Select करके Register के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से दोस्‍तो आप स्विगी की वेबसाइट पर आकर ऑनलाइन जॉब हेतु आवेदन कर सकते है। रजिस्‍ट्रेशन के 24 घंटो के बाद Swiggy टीम द्वारा आपसे सपंर्क किया जायेगा। तथा आगे की प्रक्रिया बताई जाएगी।

Swiggy Delivery Boy Shift And Salary In Hindi

दोस्‍तो जैसा की आप सभी जानते है की आज Technology का जमना है । और हर दिन नये नये आविष्‍कार होते हि जा रहे है तो उनसे हमारे काम काफी आसान होते हि‍ जा रहे है । और अगर बात करे Swiggy Delivery Boy Shift की तो Delivery Boy को 3 Shift मे बाटा गया है आपको जीस Shift मे टाइम हो आप उस Shift मे काम कर सकते है । अगर बात केरे Swiggy Delivery Boy Salary की तो Swiggy इस समय Delivery Boy को एक Order पर 50 से 60 रू देती है इसके अनूसार इनकि‍ 1 महिने क‍ी Salary 25 से 30 हजार हो जाती है । अगर आप चाहे तो ज्‍यादा महनत करके ज्‍यादा पैसे कमा सकते है ।

आज के Article में हमने आपके साथ Swiggy Delivery Boy Kaise Bane? से जुड़ी जानकारीया Share की। उम्‍मीद करते है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को अपने दोस्‍तो के साथ व्‍हाट्सअप्‍प, फेसबुक व अन्‍य जगह शेयर जरूर करे। इसके अलावा यदि आपके मन मे कोई सवाल है तो Comment Box में अवश्‍य पूछे।

यह भी पढ़े-

You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

"Hey, I'am Tanvi & welcome to onlineseekhe.com. I am a full time Blogger. The main purpose of this website is to provide information related to various topics like Sarkari Job Notification, Vrat Katha, Online Money Making Tips, Indian Festivals etc, so that it can be useful for you.