Tech News

BHIM App Kya Hai | भीम एप्‍प का Use कैसे करे | BHIM Payment App Complete Information in Hindi

BHIM App Kya Hai:- प्‍यारे दोस्‍तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज हमारा देश डिजिटल होता जा रहा है आज छोटे से लेकर बडे कामो में हर तरह से टेक्‍नोलोजी का उपयोग किया जा रहा है। आज विभिन्‍न काम हम घर बैठे कर सकते है चाहे वो बिजली का बिल जमा करवाना हो या फिर एक खाते से दूसरे खाते मं पैसे भेजना हो । ऐसे में हम आपको आज के इस आटिर्ग्‍कल में एक ऐसी ही नई ऐप्‍लीकेशन के बारे में बातने वाले है जिसकी मदद से आप एक खाते से दूसरे खाते मे पेसे ट्रंसफर कर स‍कते है ।

दोस्‍ताें आज के इस लेख मे हम बताएंगे कि BHIM APP से पैसे केसे कमाते है BHIM APP क्‍या हे । इसे केसे इस्‍तेमाल करे। हमरे इस लेख को अगर आप पूरा पडे तो आप भी सीख जांएगे कि BHIM APP से जुडी हुइ जानकारीया ।

BHIM App

Pen Drive Kya Hai | Pen Drive का इस्‍तेमाल कैसे

BHIM APP क्‍या है ?

BHIM APP क्‍या है । जब नोट बंदी क‍ी समस्‍या मे आम आदमीयो कि हालत को देखते हुए हमारे प्राइम मिनि‍स्‍टर श्री नरेंद्र मोदी जी ने 30 दिसम्‍बर 2016 एक एप launch किया है जिसका नाम BHIM APP हे ।

जाहिर सी बात है INTERNET का महत्‍व तो हम सब जानते हे लेकिन कइ जगह जहा पर अभी तक INTERNET कि सुविधा नही पहुची है ओर कइ लोग जानते हे कि INTERNET क्‍या हे लेकिन उनका उपयोग करना नही जानते जेसे बूडे लोग नही जानते एसे मे हमारे फर्ज बनता हे कि हम उनको सीकाए कि INTERNET क्‍या हे ? इसे केसे इस्‍तेमाल करे ? हम INTERNET से हम ONLINE विभिन्‍न काम घर बैठे कर सकते है चाहे वो बिजली का बिल जमा करवाना हो या फिर एक खाते से दूसरे खाते मे पैसे भेजना हो । एसे मे भारत सरकार द्वारा एक एप Lunch किया गया हे जिसका नाम भीम एप हे । BHIM APP का उपयाेग एक खाते से दूसरे खाते मे पेसो को ट्र्रान्‍सफर करने के लिए कर सकते है अन्‍य कामाे मे भी इसे यूज कर सकते हे । BHIM APP एक payment app हे जो UPI ID ( UNIFIED PAYMENT INTERFACE ) के उप्‍पर आधारीत हे ।

BHIM APP से पैसे कसे कमाए ?

क्‍या आप भी जानना चाहते है कि BHIM APP से पेसे केसे कमाए । चलिए हम आज जानते हे कि BHIM APP से पेसे केसे कमाए । BHIM APP का यूज करने वाले लोगो को मिल स‍कता हे WELCOME GIFT इसके लिए अगर आप सोच रहे हे कि इसके लिए कोइ एप या एपलिकेशन डाउनलोड करने कि जरूरत हे तो एसा बिलकूल भी नही हे आपको एप या एपलिकेशन डाउनलोड करने कि जरूरत नही हे । किसी को पेसे ट्र्रांसफर करने होंगे पहला ट्रंसफर अगर आप 1 रू का भी कंरे्गे तो आपको 51 रू का WELCOME GIFT मिलेंगा । *

  • BHIM APP को ओपेन करे ।
  • BHIM APP ओपन करने के बाद Home page उपर कि तरफ एक MENU के OPSON पर क्लिक करे ।
  • क्लिक करने के बाद Refer a friend के ओपशन पर क्लिक करे ।

BHIM APP को केसे इस्‍तेमाल करे ?

  • सबसे पहले आपकाे किसी भी APP STORE से BHIM APP को डाउनलोड करना होगा ।
  • डाउनलोड करने के बाद आपको उसे ओपन करना होगा । ओपन करने के बाद आपको वह भाषा चुनने के लिए बोलेगा आपको आपकि भाषा चुननी हे ।
  • फिर आपको वह 2 ओपशन देगा go back ओर proceed आपको proceed पर ह‍ि‍ क्लिक करना होगा । क्लिक करने के बाद आपको allow पर क्लिक करना होगा ।
  • allow करने के बाद आपको वहा पर verify mobile number मागेगा आपको अपना account के अंदर mobile number add हे वो ही mobile number डालना होगा ।
  • फरि आपको अपनी एप कि security के लिए 4 digit password डालना होगा । password डालने के बाद आपको अपनी bank account link select करनी होगी ।
  • फीर आपको UPI Pin लगाना होगा जोकि 6 digit का होता है । फिर आपका account register हो जाएगा ।

UPI कि FULL FORM क्‍या है ।

आप लोग जानते होगे कि UPI को हम लोग MONEY TRANSFER कि SECURITY के लिए करते है UPI कि FULL FORM ( Unified Payments Interface ) होती हे ।

मनरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें जानिए पूरी जानकारी

UPI क्‍या होता है ।

हम लोग ने UPI का नाम तो सूना ही होगा इसका इसत्‍माल हम लोग एप के जरीए हम पेसे एक खाते से दूसरे खते के अन्‍ंदर ट्रन्‍सफर करने के लिए करते है । हम UPI को unified payments interface के नाम से भी जानते है क्‍योकि यह इसकि FULL FORM हे । यह एक Money transfer कि एक Process हे जीसे { NPCI } द्वारा बनाया गया है ।

क्‍या आप लोग सोच रहे है कि आपका मो नं ओर पासवंड लिक हो सकता है भीम एप के अंन्‍दर से ।

आप लोगो ने सोचा हाेगा कि आपकि भीम एप के अन्‍दर डलि हुइ डिटेल लिक हो सकती हे अगर आप लोग एसा सोच रहे है कि आपका मो नं या आपकि भीम एप डलि हुइ डिटेल लीक हो सकती हे तो एसा बीलकूल भी नहि है । क्‍योकि भीम एप मे हमारे प्रइम मिनिसटर श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने 3 लेवल कि सिक्‍योरिटि रखी गइ हे । इसी कारण आपकि ड‍िटेल लिक नही हो सकति ।

BHIM APP के अन्‍दर Money transfer limit कितनी होती है ।

BHIM APP से एक Transfer Limit जादा से जादा 10,000 कि होती है ओर 24 घंटे में 20,000 होती है ।

डिस्‍कलेमर:- आर्टिकल में आपको आज भीम एप के बारें में बताया है जो इस एप को यूज करके उसी के आधार पर लिखकर बताया है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने मोबाइल में पहले भीम एप को डाउनलोड करके उसका इस्‍तेमाल करें। आपको बताना जरूरी है Onlineseekhe.com किसी तरह की पुष्टि नहीं देता है

You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

"Hey, I'am Tanvi & welcome to onlineseekhe.com. I am a full time Blogger. The main purpose of this website is to provide information related to various topics like Sarkari Job Notification, Vrat Katha, Online Money Making Tips, Indian Festivals etc, so that it can be useful for you.