Sarkari Yojana

Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana | मुख्‍यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन

Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana | मुख्‍यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन | Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana Online Apply | छत्तीसगढ़ नाेनी सशक्तिकरण सहाया योजना | CG Mukhyamantri Noni Sashktikaran Sahayata Yojana in Hindi | नाेनी सशक्तिकरण योजना CG Noni Sashktikaran Sahayata Yojana

जैसा की आप जानते है हमारी सरकार लडकियों को सभी प्रकार से जागरूक करने के लिए तथा अनेक प्रकार के लाभ व सुविधा प्रदान करने के लिए बहुत सी सरकारी योजनाए चलाती है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ राज्‍य सरकार ने बेटियों को शिक्षा व रोजगार में बढ़ावा देने के लिए मुख्‍यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना की शुरूआत की है। इस योजना की घोषण राज्‍य के सीएम श्री भूपेश बघेल जी 73वें गणतंत्र दिवस समारोह अर्थात 26 जनवरी 2022 को की है। जिसके तहत राज्‍य के श्रमिक परिवार की प्रथम दो बेटियों को आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। और यदि आप Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल से जानना चाहते है तो पोस्‍ट के अंत तक बने रहे।

मुख्‍यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना क्‍या है

Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana
Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana

Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana का शुभारंभ जिला जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित 73वा गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान किया है। जिसके तहत राज्‍य के उन सभी मजदूर परिवार की पहली 2 बेटियों को उनकी शिक्षा तथा रोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। जिन श्र‍मिक परिवार का नाम छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्‍य सन्निमार्ण कर्मकार कल्‍याण मण्‍डल (बीओसीडब्‍ल्‍यू बोर्ड) के अतंर्गत पहले से ही पंजीकृत है। नोनी सशक्तिकरण योजना के अतंगर्त मजदूर बेटियों को दी जाने वाली राशि 20 -20 हजार रूपये होगी। जो की लाभार्थी के बैंक खातें में सीधे एक साथ ट्रास्‍फर कर दी जाएगी। आइऐ जानते है योजना का उदेश्‍य

Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana

योजना का नाम मुख्‍यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना
किसने शुरू की श्री भूपेश बघेल जी ने
कब लॉन्‍च की 26 जनवरी 2022
उदेश्‍य मजदूर परिवार की बेटियों को सहायता राशि प्रदान करना
लाभार्थी मजदूर की बेटि
सहायता राशि कितनी है 20,000/- रूपये
अधिकारीक वेबसाइट लॉन्‍च नहीं हुई

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana: इन महिलाओं को मिलेगी दूसरी किस्‍त जानिए कैसे

छत्तीसगढ़ नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना का उदेश्‍य

मुख्‍यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना को शुरू करने का उदेश्‍य राज्‍य की बालिकाओं को सशक्त बनाना तथा उनको शिक्षा के प्रति जागरूक करना है। इस योजना के तहत राज्‍य का जो भी मजदूर भाई है उसकी दो बेटियों को शिक्षा, रोजगार, स्‍वरोजगार और शादी में सहयोग देने के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। प्रदेश की बालिकाओं को इस प्रकार सहायता प्रदान करने के कारण इस योजना को मुख्‍यमंत्री बालिका अधिकारिता सहायता योजना (Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana) भी कहा गया है। इस कल्‍याण कारी स्‍कीम के तहत दी जाने वाली सहायता राशि 20-20 हजार रूपये की होगी जो एक साथ लाभार्थी के बैंक खातें में भेज दी जाएगी। ताकी प्रदेश की उन सभी बेटियों का भविष्‍य सुधर सके जो परिवार की आर्थिक तंगी के कारण अपने सपनों को पूरा करने में सक्षम नहीं थी।

मुख्‍यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना के नियम व शर्ते

  • मुख्‍यमंत्री बालिका अधिकारिता सहायता योजना का लाभ केलव छत्तीसगढ़ राज्‍य के मूल निवासी मजदूर परिवार की बेटिया की ले सकती है।
  • Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana के अतंर्गत उन्‍ही टियों को स्‍कीम जरिए सहायता राशि दी जाएगी जिनके मजदूर पिता का नाम बीओसीडब्‍ल्‍यू बोर्ड में पहले से रजिस्‍ट्रर्ड (पंजीकृत) है।
  • छत्तीसगढ़ नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना का लाभ एक मजदूर परिवार में से अधिकतम दो बेटिया ले सकती है।
  • यह सहायता राशि केवल बेटियों की शिक्षा व स्‍वयं का रोजगार खोलने हेतु तथा विवाह में सहायत प्रदान करने के लिए दी जाएगी।
  • Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana के तहत दी जाने वाली धनराशि 20,000/- रूपये तथा दूसरी को भी 20,000/- रूपये की सहायता के रूप में दी जाएगी। तथा एक साथ प्रदान की जाएगी।

Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana के लाभ

  • Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana की शुरूआत सीएम जी ने प्रदेश के जो मजदूर परिवार है उनकी बेटियों को सहायता राशि का लाभ देने के लिए चलाई है।
  • इस नाेनी सशक्तिकरण सहायता योजना के जरिए राज्‍य के श्रमिक की दो प्रथम बेटियों को इसका लाभ दिया जाएगा।
  • यदि किसी श्रमिक के एक साथ दो जुड़वा बेटिया हुई है तो उस स्थिति में उसकी तीन बेटियों को मुख्‍यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • CG Mukhyamantri Noni Sashktikaran Sahayata Yojana के अतंर्गत मिलने वाला लाभ दोनो बेटियों को 20-20 हजार रूपये दिया जाएगा।
  • यह राशि लाभार्थी बेटियों के बैंक खातें में सीधे ट्रास्‍फर कर दी जाएगी। जिससे एक पिता को उसकी शिक्षा व रोजगार खुलवाने तथा शादी के लिए अपनी आर्थिक तंगी से झूझना नहीं पड़े।

जरूरी दस्‍तावेज जानिए

Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण
  • बीओसीडब्‍ल्‍यू बोर्ड में रजिस्‍ट्रर्ड श्रमिक की बेट‍ि होने का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्‍यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

  • यदि आप छत्तीसगढ़ राज्‍य के एक श्रमिक है त‍था आप अपनी बेटियों को Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana के लाभार्थी बनाना चाहते है
  • आपको पहले छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट के पेज पर आपको श्रमिक पंजीयन के विकल्‍प में आवेदन करें का ऑप्‍शन दिखाई देगा उस पर क्ल्कि करना है।
Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana
  • जिसके पश्‍चात मुख्‍यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना का एल्‍पीकेशन फॉर्म (Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yoajna Application Form) खुलकर आ जाएगा।
  • इस पंजीयन फॉर्म में आपसे पूछी हुई जानकारी अच्‍छे से भरनी है कुछ दस्‍तावेज अपलोड करके नीचे सबमिट कर देना है।
  • इस तरह से आप सभी नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना में अप्‍लाई कर सकते है।

योजना में लॉगिन कैसे करें

  • जब आप वेबसाइट के मुख्‍य पृष्‍ठ पर देखते है तो अपको एक ओर लॉगिन का विकल्‍प दिखाई देगा।
Yojana Login
  • यहा आपको यूजर नाम, पासवर्ड व कैप्‍चा कोड भरना है और लाॅगिन करना है।

मुख्‍यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना पंजीयन की स्थिति कैसे देखें बताइए

  • सर्वप्रथम आपको वेबसाइट के मुख्‍य पेज पर आना होगा, जहा आपको श्रमिक पंजीयन के विकल्‍प में जाना है।
  • यहा आपको पंजीयन की स्थिति देखें का ऑप्‍शन दिखाई देगा उस पर क्ल्कि करना है।
Untitled 10 3
  • जब आप इस ऑप्‍शन पर जाते है तो अगला पेज इस तरह का खुलकर आता है।
Untitled 11 5
  • आपको पंजीयन की स्थिति देखने के लिए जिला का नाम चयन करके आवेदन क्रमांक भरकर खोजें के ऑप्‍शन पर क्ल्कि करना है।
  • इस तरह से आप सभी मुख्‍यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना की पंजीयन की स्थित‍ि को दुबारा से देख सकते है।

दोस्‍तो आज के इस प्‍यारे से आर्टिकल में आपकों मुख्‍यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana के बारें में विस्‍तार से बताया है। आशा करते है जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी। इसके अलावा आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट बॉक्‍स में कमेंट करके पूछ सकते है। धन्‍यवाद

यह भी पढ़े-

Noni Sashktikaran Sahayata Yojana FAQs

प्रश्‍न:- नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना किसने शुरू की है व किस राज्‍य की है।

उत्तर:- छत्तीसगढ़ राज्‍य के मुख्‍यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने

प्रश्‍न:- नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना को कब शुरू किया है

उत्तर:- 26 जनवरी 2022 अर्थात 73वा गणतंत्र दिवस पर

प्रश्‍न:- Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana के तहत दी जाने वाली सहायता राशि कितनी है

उत्तरी:- 20-20 हजार रूपये

प्रश्‍न:- Mukhyamantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana का उदेश्‍य क्‍या है ।

उत्तर:- इस योजना का उदेश्‍य बालिकाओं को सशक्त बनाना तथा शिक्षा व स्‍वरोजगार के लिए सहायता प्रदान करना। तथा शिक्षा के प्रति जागरूक करना है।

प्रश्‍न:- Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana के लाभ क्‍या है।

उत्तर:- इस योजना का लाभ लेकर प्रदेश की बालिकाए अपना भविष्‍य सुधारकर उज्‍जवल बना सकती है

प्रश्‍न:- छत्तीसगढ़ नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना का लाभ किसको दिया जाएगा।

उत्तर:- राज्‍य के जिन-जिन श्रमिकों के नाम बीओसीडब्‍ल्‍यू बोर्ड में पंजीकृत है। उनकी दो बेटियों को दिया जाएगा।

2 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

"Hey, I'am Tanvi & welcome to onlineseekhe.com. I am a full time Blogger. The main purpose of this website is to provide information related to various topics like Sarkari Job Notification, Vrat Katha, Online Money Making Tips, Indian Festivals etc, so that it can be useful for you.