Sarkari Yojana

Mukhyamantri Pragtisheel Kisan Samman Yojana | मुख्‍यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना जल्दि करें ऑनलाइन आवेदन

मुख्‍यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्‍मान पुरस्‍कार योजना

Mukhyamantri Pragtisheel Kisan Samman Yojana | मुख्‍यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना जल्दि करें ऑनलाइन आवेदन | CM Pragtisheel Kisan Samman Yojana Online Apply | किसान प्रगतिशील सम्‍मान योजना | Pragtisheel Kisan Samman Scheme Online Form | हरियाणा मुख्‍यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना

जैसा की आप सभी जानते है हमार सरकार किसाने को विभिन्‍न प्रकार के लाभ देने के लिए कई योजनाए चलाती है। इसी प्रकार हरियाणा राज्‍य सरकार ने प्रदेश के किसानों को कृषि क्षेत्र में विशिष्‍ट योगदान देने के लिए मुख्‍यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना की शुरूआत की गई है। जिसके तहत राज्‍य के किसान वर्ग को नकद पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाएगा। यह पुरस्‍कार राज्‍य स्‍तर पर 5 लाख रूपये का दिया जाएगा। आप भी इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाना चाहते है तो 15 जनवरी 2022 से पहले-पहले हरियाणा मुख्‍यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। और यदि आप इस स्‍कीम की जानकारी विस्‍तार से जानना चाहते है तो पोस्‍ट के अतं तक बने रहे।

मुख्‍यमंत्री प्र‍गतिशील किसान सम्‍मान योजना/P

Pragatisheel Kisan Samman Yojana Haryana

राज्‍य में सभी किसानों की कड़ी मेहनत व कृषि क्षेत्र को बढ़ाने के लिए अपना विशिष्‍ट योगदान देकर राज्‍य का नाम रोशन करते है।उनके इस बढ़ते योगदान को देखते हुए हरियाण राज्‍य के मुख्‍यमंत्रीर श्री मनोहर लाल खट्टर जी हाल में में प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना को शुरू किया है। जिसके तहत प्रदेश के उन किसानों को जो कृषि के क्षेत्र में बहुत ज्‍यादा बढ़ावा दे रहे है। उन्‍हे राज्‍य स्‍तर पर 500000/- रूपये की पुरस्‍कार के रूप में सहायता राशि दी जाएगी।

इस योजना के अतंर्गत प्रदेश के सभी किसान वर्ग को प्रगतीशील बनाया जाएगा। ताकी किसान अपने खेतो में नई-नई पैदावार करके कृषि के उत्‍पादन को बढावा दे। यदि किसान वर्ग ऐसा करेगा तो उनकी आय में भी वृद्धि होगी और राज्‍य का नाम कृषि क्षेत्र में रोशन होगा।

हरियाण प्रगतीशील किसान सम्‍मान योजना का उदेश्‍य जानिए

मुख्‍यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्‍मान पुरस्‍कार योजना

Mukhyamantri Pragtisheel Kisan Samman Yojana  । मुख्‍यमंत्री प्र‍गतिशील किसान सम्‍मान योजना 2022
Mukhyamantri Pragtisheel Kisan Samman Yojana
योजना का नाम मुख्‍यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना
किस राज्‍य ने शुरू की हरियाण राज्‍य ने
किसने शुरू की मुख्‍यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने
उदेश्‍य किसानो का कृषि के क्षेत्र में पुरस्‍कार देना
लाभार्थी किसान वर्ग के व्‍यक्ति
कब शुरू हुई वर्ष 2022
विभाग 0 कृषि एवं किसान कल्‍याण विभाग
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2022
अधिकारीक वेबसाइट http://www.agriharyana.gov.in
मुख्‍यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्‍मान पुरस्‍कार योजना

Pragtisheel Kisan Samman Scheme का उदेश्‍य प्रदेश के किसानों को प्रगतीशील करना और कृषि को सर्वोत्तम व नवीनतम कृषि प्रणाली बनाना। ताकी नई तकनीकी का उपयोग करके कृषि क्षेत्र को बढ़ाना है। क्‍योंकि यदि किसान अपने खेत में अच्‍छी पैदावार या फिर कोई प्रकार की खेती करके तो उसे आय में वृद्धी होगी। राज्‍य में ऐसे बहुत से किसान है जो कृषि में हमेशा अव्‍वल रहते है। और सभी प्रकार की खेती करके एग्रीकल्‍चर का बढ़ावा देता है।

प्रदेश के ऐसे किसानों को राज्‍य स्‍तर पर प्रथम पुरस्‍कार सम्‍मानित में 5 लाख रूपये दिए जाएगे। तथा दूसरे पुरस्‍कार में दो किसान को तीन-तीन लाख रूपये दीए जाएगे। ओर तीसरे पुरूस्‍कार के लिए प्रदेश के 5 किसानों को एक-एक लाख रूपये प्रदान किए जाएग। यहा सहायता राशि राज्‍य स्‍तर व जिला स्‍तर दोनो पर ही दी जाएगी।

किसान प्रगतिशील सम्‍मान योजना के तहत दी जाने वाली पुरस्‍कार राशि जानिए

स्‍तर श्रेणी कितने दिए जाएगेपुरस्‍कार की राशि
राज्‍य स्‍तर पर प्रथम स्‍थान 1 5,00,000/- रूपये
राज्‍य स्‍तर पर द्वितीय स्‍थान 2 3,00,000/- रूपये
राज्‍य स्‍तर पर तृतीय स्‍थान 51,00000/- रूपये
जिला स्‍तर पर सात्‍वंना पुरस्‍कार 88 50,000/- रूपये
Mukhyamantri Pragatisheel Kisan Samman Yojana Puraskar

मुख्‍यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्‍मान स्‍कीम के लाभ व विशेषताए जानिए

  • Haryana Pragtisheel Kisan Samman Yojana का पूरा संचालन कृषि एवं किसान कल्‍याण विभाग द्वारा किया जाएगा।
  • इस योजना की शुरूआत प्रदेश के किसानो को कृषि के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट व विशेष योगदान को प्रोत्‍साहित करने के लिए किया गया है। जिसके तहत प्रदेश में फसलों की अच्‍छी उत्‍पादन के लिए नई तकनीकी अपनाई जाएगी। जैसे- फसल को अवशेष करना, पानी की बचत करना, जविक प्रकार की खेती अपनाना, टिकाऊ खेती करना, एकीकृत कृषि प्रणालि अपनाना आदि।
  • हरियाण प्रगतिशील किसान सम्‍मान स्‍कीम के तहत प्रथम पुरस्‍कार वाले किसान भाई को 5 लाख रूपये की सहायता अर्थात पुरस्‍कार के रूप में दी जाएगी।
  • और द्वितीय पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाले किसानों को तीन लाख रूपये दिए जाएगे द्वितीय पुरस्‍कार 2 किसानो को दिया जाएगा।
  • जिसके बाद तीसरा पुरस्‍कार राज्‍य के 5 किसाना भाइयों को दिया जाएगा। इस पुरस्‍कार में 1-1 लाख रूपये की सहायता दी जाएगी।
  • ऐ चारो पुरस्‍कार राज्‍य स्‍तर पर दिए जाएगे जबकी चौथा पुरस्‍कार जिला स्‍तर पर दिया जाएगा।
  • अर्थात मुख्‍यमंत्री किसान सम्‍मान योजना के तहत चौथा पुरस्‍कार 50 हजार रूपये का दिया जाएगा।
  • मुख्‍यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना, किसान मित्र योजना किसान मित्र के अनुसार काम करेगी। जिसके तहत 100 किसान भाइयों को वित्तिय प्रबंधन में सहायता दी जाएगी।

प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना के तहत किस प्रकार होगा किसानो का चयन जानिए

मुख्‍यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना पुरस्‍कार

CM Pragtisheel Kisan Samman Scheme के तहत नवीनतम प्रणाली के आधार पर किसानो का चयन किया जाएगा। जो की निम्‍नलिखित है-

हस्‍तक्षेप अधिकतम स्‍कोरिंग अंक जानिए
जैविक खेती 10 अंक
सूक्ष्‍म कृषि 10 अंक
कटाई के आधार पर प्रमुख फसलों में उत्‍पादकता 10 अंक
फसल का विविधिकरण 10 अंक
फसल अवशेष प्रबंधन 05 अंक
बागवानी/ / मधुमक्‍खी पालन/ सब्जिया10 अंक
पशुपालन 10 अंक
मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड के आधार पर पोषक तत्‍वों का प्रबंधन 05 अंक
मत्‍स्‍य पालन 10 अंक
प्रसस्‍ंकरण व मूल्‍य वर्धन 10 अंक
इसके अलावा 10 अंक

प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना की अधिसूचना के तहत राज्‍य के किसान को पहला पुरस्‍कार एक किसान, दूसरा दो किसान को तीसरा पांच किसान को दिया जाएगा। इसके अलावा जिला स्‍तर पर सांत्‍वना पुरस्‍कार दिया जाएगा जिसके अतंर्गत राज्‍य के 88 किसानों को 50-50 हजार रूपये का आवार्ड दिया जाएगा। हरियाण सरकार कुल 96 किसानों को 60,00,000 रूपये का पुरस्‍कार देगी।

मुख्‍यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना के पात्र जानिए

  • इस स्‍कीम का लाभ केवल हरियाण राज्‍य के निवासी ही उठा सकते है। जो की किसान वर्ग अर्थात एक किसान होना चाहिए। वह ही इसके तहत आवेदन कर सकता है।
  • हरियाणा प्रगतिशील किसान सम्‍मान स्‍कीम के तहत वह किसान आवेदन कर सकता है जिसकी भूमि अर्थात जमीन पर केवल खेती होती है।
  • योजना के तहत राज्‍य स्‍तर पर दिया जाने वाला पुरस्‍कार केवल 10 एकड़ से भी ज्‍यादा जमीन वाले किसान को दिया जाएगा।
  • और जिला स्‍तर वाला पुरस्‍कार पाने के लिए किसान के पास 5 से 10 एकड़ के बीच में जमीन होना चाहिए। तो ही वह इस योजना का लाभ ले सकता है।
  • राज्‍य के वो किसान जिनके पास 5 एकड़ से भी कम भूमि है और कृषि में अपना योगदान अच्‍छा दे रहे है। तो उन सभी को प्रति हेक्‍टेयर के माध्‍यम से 10,000 रूपये इनाम के रूप में दिए जाएगे।

जरूरी दस्‍तावेज जानिए

Haryana Pragatisheel Kisan Samman Yojana Puraskar

  • किसान भाई का आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • खेत के सभी दस्‍तावेज
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नबंर
  • फोटो

मुख्‍यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करे जानिए

Mukhyamantri Pragatisheel Kisan Samman Yojana Haryana

यदि आप हरियाण राज्‍य के निवासी है और इस योजना के तहत पुरस्‍कार लेना चाहते है तो नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Mukhyamantri Pragtisheel Kisan Samman Yojana
Mukhyamantri Pragtisheel Kisan Samman Yojana
  • जैसे की ऊपर फोटो में बताया गया है
  • इस पेज पर आपको हरियाण प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना के सामने View के ऑप्‍शन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप उस पर क्ल्कि करेगे तो आपके सामने एक ओर पेज खुल जाएगा।
CM kisan yojana2022
  • इस पेज र आपके पहले तो Agreed, I have read all the terms & Conditions Related to schem पर टिक करना है।
  • जिसके बाद आपकों Click Here For Registration के ऑप्‍शन पर क्लिक कर देना है। जब आप उस पर क्ल्कि करेगे तो आपके सामने इस प्रकार का पेज खुल जाएगा।
haryana pargatisheel kisan
Haryana Kisan Samman Yojana Pragatisheel
  • इस पेज पर आप किसी एक ऑप्‍शन में मांगी गई डिटेल भरकर सर्च रिकॉर्ड (Search Record) के बटन पर क्ल्कि कर देना है। जिसके बाद आपके सामने किसान का रिकॉर्ड खुल जाएगा।
  • यहा पर आपको मुख्‍यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना के ऑप्‍शन को चुनना होगा। जिसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरकर तथा जरूरी दस्‍तावेज अपलोड करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आप हरियाणा मुख्‍यमंत्री प्रगतिशील किसान योजना के तहत आवेदन करके प्रथम पुरस्‍कार में अपना नाम शामिल करवा सकते है।

हेल्‍पलाइन नबंर

यदि आपको योजना को लेकर किसी प्रकार की समस्‍या आ रही है तो इन नबंरो पर सोमवार से लेकर शुक्रवार तक अर्थात सुबह 09 :00 बजे से लेकर शाम 05:00 बजे तक कर सकते है। विभाग के टो फ्री हेल्‍पलाइन नबंर है- 1800 180 2117 पर करे।

दोस्‍तो आज के इस लेख में हमने आपको मुख्‍यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्‍मान योजना के बारें में बताया है। यदि आपको हमारे द्वारा बातई गई जानकारी पसंद आई हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमंट करके जरूर पूछे। धन्‍यवाद

यह भी पढ़े

You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.

"Hey, I'am Tanvi & welcome to onlineseekhe.com. I am a full time Blogger. The main purpose of this website is to provide information related to various topics like Sarkari Job Notification, Vrat Katha, Online Money Making Tips, Indian Festivals etc, so that it can be useful for you.