Sarkari Yojana

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana: इन महिलाओं को मिलेगी अगली किस्‍त जानिए कैसे

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana ki Kist:- प्रदेश के महिलाओं को लाडली बहना योजना की पहली किस्‍त मिलने के बाद दूसरी किस्‍त का इंतजार कर रही है। तो आइए जानते है कि आखिर लाडली बहना योजना की दूसरी किस्‍क कब आएगी- मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना क्‍या है

एमपी सरकार ने प्रदेश में महिलाओं एवं बच्‍चाें के स्‍वास्‍थ्‍य एवं पोषण तथा उनके आर्थिक स्‍वावलम्‍बन हेतु कई प्रकार की योजनाओं को क्रियान्‍वयन किया जा रहा है। उसी के सन्‍दर्भ में अब राज्‍य की महिलाओं के सर्वागीण विकास हेतु Mukhyamantri Ladli Behna Yojana को लाया है। आपने या आपकी कोई संगी संबंधी ने लाडली बहना योजना में आवेदन किया है और उसे पहली किस्‍त मिल चुकी है तो जानिए दूसरी किस्‍त कब आएगी।

मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना क्‍या है

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना रजिस्‍ट्रेशन

मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना क्‍या है/Ladli Behna Yojana Kay Hai

Madhya Pradesh CM शिवराज सिंह चौहान जी ने प्रदेश की माता-बहनों काे सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक स्‍वावलंबन, उनके स्‍वास्‍थ्‍य व पोषण में सतत सुधार एवं परिवार के सभी निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने हेतु मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना का आरंभ किया है। योजना के तहत प्रदेश की जो महिलाए पात्रता रखती है उनको हर महिने 1000रू की राशि. उनके स्‍वयं के आधार लिक्‍ड डिबीटी इनबेल्‍ड बैंक खाते में जमा की जाएगी।

योजना के अनुसार अब तक महिलाओं को पहली किस्‍त 1000रू मिल चुकी है. पर अब उन्‍हे इंतजार की दूसरी किस्‍त उनके बैंक खाते में कब आएगी। बताया जा रहा है की इस योजना की दूसरी किस्‍त जुलाई के म‍हीने में प्रदेश की माता-बहनों के खातें में क्रेडिट होगी।

इस तारीख को मिलेगे पैसे जानिए/Ladli Behna Yojana 2th Kist

मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना की पात्र महिलाए दूसरी किस्‍त का बेशबरी से इंतजार कर रही है अब आपको और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्‍योंकि मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने 10 जुलाई को माता-बहनों की बैंक खाते में दूसरी किस्‍त 1000रू की भेजने की बोला है। योजना की पहली किस्‍त 10 जून को महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर करी थी. इसी अनुसार अब तय है की हर महिने की 10 तारीख को लाडली बहना योजना की किस्‍त महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना 2.0 आवेदन करने की अंतिम तारीख/Ladli Behna Yojana Registration Form Last Date

एमपी सरकार ने दुबारा से लाड़ली बहना योजना 2.0 में आवेदन प्रक्रिया शुरू करी है। कारण प्रदेश की अधिकांश महिलाए लाडली बहना योजना में किसी कारण से आवेदन नहीं कर सकी, उनको दुबारा से योजना में रजिस्‍ट्रेशन करवाने का मौका दे रही है। जिन भी माता-बहनों ने लाडली बहना योजना में अपना पंजीकरण नहीं करवाया है वो सभी 01 जुलाई 2023 से लेकर 15 अगस्‍त 2023 के मध्‍य में कभी भी कर सकती है।

लाडली बहना योजना का लाभ/Benefits of Ladli Behna Yojana

  1. राज्‍य की प्रत्‍येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1000रू प्रतिमाह के मना से राशि का भुगतान आवेदिका के स्‍वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्‍ड बैंक खातें में किया जाएगा।
  2. किसी परिवार की 60 वर्ष से भी कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से प्रतिमाह 1000रू राशि जितनी कम राशि मिल रही है. तो उस महिला की हर महिने 1000रू की राशि की पूर्ति की जाएगी।
  3. इस प्रकार महिला के बैंक खातें में 1000रू की राशि 12 महिने में 12000रू होगी. मतलब लाभुक महिलाए सालाना 12000रू की राशि प्राप्‍त करेगी।
  4. एमपी सरकार ने इस राशि को 1000रूपये से बढ़ाकर सीध 1250रूपये कर दिया है अब महिलाओं के बैंक खातें में हर साल 15000रूपये की राशि उनके बैंक खातें में मिलेगी।

महाराष्‍ट्र सरकार श्रद्धालुओं को 05 लाख रू. दे रही है जानिय कैसे

लाडली बहना योजना की पात्रता

  • आवेदन करने वाली महिला मध्‍य प्रदेश राज्‍य के स्‍थानीय निवासी होनी चाहिए।
  • चाहे महिला विवाहित हो, विधवा हो, तलाकशुदा या फिर परित्‍यक्‍ता हो सभी महिलाओं को लाडली बहना योजना में आवेदन कर सकती है।
  • योजना में आवेदन करने हेतु कैलेंडर के अनुसार महिला की उम्र 01 जनवरी 2023 की स्थिति में 23 वर्ष पूरी कर चुकी हो. और 60 साल से कम उम्र की हो।

नोट:- योजना में विवाहित महिलाओं की आयु 23 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष कर दी है यानी अब 21 वर्ष की महिलाए भी इस योजना में आवेदन कर सकती है और हर महिने 1000रू की राशि प्राप्‍त कर सकती है।

लाडली बहना योजना में आवश्‍यक दस्‍तावेज

प्रदेश की जो भी माता-बहने मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना में आवेदन करने की इच्‍छुक है आवेदन करने वाली बहनों के पास आधार कार्ड, बैंक खाता, मोबाइल नंबर, समग्र आईडी, जन्‍म प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, फोटो होना अति आवश्‍यक है।

लाडली बहना सेना क्‍या है/Ladli Behna Sena Kya Hai

What is Ladli Behna Sena:- असम में राज्‍य वो गांव जिसमें 1500 से कम आबादी निवास कर रही है वहा पर 11 महिला सदस्‍य चुनी जाएगी और लाडली बहना सेना का नाम दिया जाएगा। जिन भी गांवो में 1500 से ज्‍यादा आबादी निवास कर रही है वहा से 21 महिलाओं का इकट्ठा करके लाडली बहना सेना (Ladli Behna Sena) का नाम दिया जाएगा।

  • इस सेना में शामिल होने वाली महिलाएं कम से कम 50 प्रतिशत लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्‍त कर रही होनी चाहिए।
  • उनको को शामिल किया जाएगा जो 23 साल से लेकर 60 साल के मध्‍य में उसकी आयु है और वह इच्‍छुक है लाडली बहना सेना में जुडने के लिए।
  • लाडली बहना सेना में राज्‍य के ग्रामीण आजीविका मिशन के स्‍व-सहायता समूहों की महिलाओं को भी इस सेना में शामिल किया जाएगा।
  • जिस गांव में आंगनबाडी है उसकी कार्यकर्ता को इस सेना का सलाहकार बनाया जाएगा और वह इसे सही तरीके से संचालित भी करेगी। समय-समय पर इन सभी माताओं को लाडली बहना सेना की सदस्‍यों को स्‍कीम से जुड़ी जानकारी देती रहेगी।

मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना न्‍यू अपडेट/Mukhyamantri Ladli Behna Yojana New Update

आप सभी महिलाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी मध्‍य प्रदेश राज्‍य के सीएम शिवराज सिंह चौहानी जी ने हाल ही में दी है। उन्‍होने कहा है की जिन महिलाओं को बैंक खातें में हर महिने की 10 तारीख को 1000रूपये की राशि ट्रांसफर करी जाती है। अब उस राशि को बढ़ाकर जल्‍दी ही 1000 से 3000रूपये कर दिया जाएगा, अब महिलाओं को हर महिने 3000रूपये की राशि उनके बैंक खातें में भेजी जाएगी। जो की इस प्रकार बढ़ाई जाएगी-

  • 1000रूपये प्रतिमहिने
  • 1250 रूपये प्रतिमाह
  • 1500रूपये प्रतिमाह
  • 1750 रूपये प्रतिमाह
  • 2000रूपये प्रतिमाह
  • 2250 रूपये प्रतिमाह
  • 2500 रूपये प्रतिमाह
  • 2750 रूपये प्रतिमाह
  • 3000रूपये प्रतिमहा
Mukhyamantri Ladli Behna Yojana Official Website ऑपन करें
Ladli Behna Yojana Notification ऑपन करें

"Hey, I'am Tanvi & welcome to onlineseekhe.com. I am a full time Blogger. The main purpose of this website is to provide information related to various topics like Sarkari Job Notification, Vrat Katha, Online Money Making Tips, Indian Festivals etc, so that it can be useful for you.