Sarkari Yojana

Svadeshee Gau Samvardhan Yojana~स्‍वदेशी गौ संवर्धन योजना क्‍या है जानिए

Svadeshee Gau Samvardhan Yojana:- यूपी में योगी सरकार स्‍वदेशी नस्‍ल गौ पालकों को प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्‍साहन योजना के तहत प्रोत्‍साहन राशि देती है। अब नंद बाबा दुग्‍ध मिशन के तहत देशी गायों के पालन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। जिसके लिए गौपालक को 40 हजार रूपये तक की सब्सिडी गाय खरीदने हेतु दी जाएगी।

स्‍वदेशी गौ संवर्धन योजना 
Svadeshee Gau Samvardhan Yojana
मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना में मिलेगें 5000रू जानिए कैसें

UP Cow Subsidy: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के गौ पालकों की आय में बढ़ोत्तरी, आत्‍मनिर्भर बनाने के मकसद से स्‍वदेशी नस्‍ल की गायों के प्रति उनका रूझान बढ़ाने के लिए नंद बाबा दुग्‍ध मिशन के तहत स्‍वदेशी गौ संवर्धन योजना (Savdeshee Gau Samvardhan Yojana) को लाया है। जिसमें गौ पालक द्वारा किसी दूसरे राज्‍य से गाय खरीदने पर सब्सिडी मिलेगी. साहिवाल, थारपारकर और गिर नस्‍ल की गाय खरीदने पर लाभुक को अथवा ट्रांसपोर्टेशन, ट्रांजिट इंश्‍यारेंस एवं पशु इंश्‍यारेंस समेंत होने वाला खर्च का भुगतान यूपी सरकार सब्सिडी के द्वारा करेगी।

आप भी एक गौ पालक है तो यूपी सरकार की स्‍वदेशी गौ संवर्धन योजना का लाभ अवश्‍य ले. आइये जानते है की आखिर योजना क्‍या है और इसका लाभ कैसे ले। जानिए पूरी जानकारी

स्‍वदेशी गौ संवर्धन योजना विवरण/Savdeshee Gau Samvardhan Yojana Details

योजना का नाम स्‍वदेशी गौ संवर्धन योजना (UP Cow Subsidy/UP Nand Baba Milk Mission)
किसने शुरू करी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ
राज्‍य का नाम उत्तर प्रदेश
उद्देश्‍य स्‍वदेशी गौ पालन गो बढ़ावा देना
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के पशुपालक
सब्सिडी राशि 40 हजार रूपये
ऑफिशियल वेबसाइट —————–
इन महिलाओं को मिलेगी दूसरी किस्‍त जानिए कैसे

स्‍वदेशी गौ संवर्धन योजना क्‍या है/UP Nand Baba Milk Mission Kya Hai

UP Government ने प्रदेश के सभी गौ पालकों की आय को बढ़ाने, आत्‍मनिर्भर बनाने के साथ स्‍वदेशी नस्‍ल की गायों के प्रति लगाव हेतु नंद बाबा दुग्‍ध मिशन के तहत स्‍वदेशी गौ संवर्धन योजना का आरंभ किया है। इसमें गौ पालकर किसी दूसरे राज्‍य से इन नस्‍ल की साहिवाल, थारपारकर, गिर गाय खरीदने और ट्रांसपोर्टेशन, ट्रांजिट इंश्‍यारेंस एवं पशु बीमा सहित आदि का खर्चा सरकार उठा रही है।

इस मिशन के तहत गौ पालक अधिकतम दो स्‍वदेशी गाय खरीदने के दौरान ही स्‍वदेशी गौ संवर्धन योजना का लाभ मिलेगा। मतलब राज्‍य में दुग्‍ध उत्‍पादन में बढ़ोत्तरी करने के लिए यूपी सरकार कुल व्‍यय 40 प्रतिशत (40,000/-रू) प्र‍िति गाय के लिए देगी। यह सब्सिडी आपको अधिकतम दो गाय खरीदने पर मिलेगी इससे ज्‍यादा खरीदने पर नहीं मिलेगी।

गौ संवर्धन योजना कब शुरू हुई है

राज्‍य के जो गौ पालक है उनको राज्‍य सरकार सूचना एवं जन सम्‍पर्क विभाग की गौ संवर्धन योजना के तहत 80 हजार रूपये तक का अनुदान देती है। इसलिए राज्‍य सरकार ने मुख्‍यमंत्री गौ संवर्धन योजना का आरंभ सितंबर 2023 को किया है।

यूपी नंद बाबा दुग्‍ध मिशन का उद्देश्‍य

यूपी सरकार का नंद बाबा दुग्‍ध मिशन को प्रदेश में लाने के पीछे मुख्‍य कारण है स्‍वदेशी गायों को बढ़ावा देकर पशुपालकों को आत्‍मनिर्भर बनाना है। इससे पशुपालकों की आय में बढ़ोत्तरी होगी और राज्‍य में दुग्‍ध उत्‍पादन भी बढ़ेगा। यही सोचकर यूपी सरकार ने स्‍वदेशी गौ संवर्धन योजना के तहत कोई पशु पालक किसान गाया खरीदता है तो उसे सरकार सब्सिडी के तौर पर चालीस हजार रूपये देती है।

मुख्‍यमंत्री श्रमिक संबल योजना क्‍या है जानिए

अधिकतम दो गायों पर मिलगी सब्सिडी

राज्‍य के सभी डेयरी किसानों को उन्‍न्‍त नस्‍ल एवं उच्‍च उत्‍पादकता वाली देशी गायों के पालन पर सरकार ‘मुख्‍यमंत्री पशुपालक प्रोत्‍साहन योजना के लिए दस से पंद्रह हजार रूपये की राशि देती है। जिसमें आपको देशी नस्‍ल वाली जैसे- साहिवाल, गिर हरियाणा, गंगातीरी, थारपारक आदि गाया पर 10 से 15 हजार रूपये का प्राेत्‍साहन दिया जाता है। यह राशि भी आपको अधिकतम दो ही गायों पर मिलती है

यदि साहिवाल, गिर व थारपारक नस्‍ल की गाय प्रतिदिन से 12 लीटर दुग्‍ध देते है तो उस पर सरकार दस हजार रूपये देती है। और यदि कोई गाय बारह किलो से ज्‍यादा दुग्‍ध देती है तो उस पर 15 हजार रूपये की राशि प्रोत्‍साहन रूप में देती है।

आज आपको इस लेख में उत्तर प्रदेश राज्‍य सरकार द्वारा चलाई गई स्‍वदेशी गौ संवर्धन योजना Svadeshee Gau Samvardhan Yojana के बारें में बताया है। जो केवल नाटिफिकेशन व न्‍यूज के आधार पर बताय है. इसी प्रकार अन्‍य सभी स्‍कीम के बारें में पढ़ना चाहते है तो वेबसाइट साइट के साथ बने रहिए। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट करके जरूरी पूछे धन्‍यवाद

सरकार की इस योजना से मिलेगा 4 लाख लोगों को लाभ, जानिए कैसे

महत्‍वपूर्ण लिंक

होम पेज यहा क्ल्कि करें
ऑफिशियल वेबसाइट यहा क्ल्कि करें

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

"Hey, I'am Tanvi & welcome to onlineseekhe.com. I am a full time Blogger. The main purpose of this website is to provide information related to various topics like Sarkari Job Notification, Vrat Katha, Online Money Making Tips, Indian Festivals etc, so that it can be useful for you.