Sarkari Yojana

Mukhyamantri Shehri Awas Yojana Online Registration~मुख्‍यमंत्री शहरी आवास योजना क्‍या है जानिए

हरियाणा मुख्‍यमंत्री शहरी आवास योजना:- हरियाणा सरकार ने शहरी क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (E.W.S.) वाले परिवारो के लिए किफायती आवास हेतु मुख्‍यमंत्री शहरी आवास योजना का ऐलान करा है। जो परिवार स्‍कीम में पात्रता रखता है जल्‍दी से शहरी आवास योजना में रजिस्‍ट्रेशन करवाकर पक्‍क घर हासिल करें। केन्‍द्र सरकार ने देश के उन गरीब परिवारों को पक्‍का घर देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Scheme) चलाई हुई है।

हरियाणा के शहरी क्षेत्र में जिन परिवारों को इस स्‍कीम का लाभ नही मिला है अभी तक उनको राज्‍य सरकार पक्‍का घर दे रही है। जिससे बिना घर का परिवार व झुग्‍गी-झोपडियों में रहने वाला परिवार अपना जीवन अच्‍छे से व्‍यतीत कर सके। तो आएइ जानते है हरियाणा राज्‍य की मुख्‍यमंत्री शहरी आवास योजना के बारें में……………….

Mukhyamantri Shehri Awas Yojana

Haryana Mukhyamantri Shehri Awas Yojana Short Details/मुख्‍यमंत्री शहरी आवास योजना की जानकारी

योजना का नाम मुख्‍यमंत्री शहरी आवास योजना हरियाणा (Mukhyamantri Shehri Awas Yojana in Haryana)
किसने शुरू करी सीएम मनोहर लाल खट्टर जी
कब शुरू करी 13 सितंबर 2023
उद्देश्‍य बेघर को पक्‍का घर देना
लाभार्थी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग परिवार
ऑफिशियल वेबसाइट https://hfa.haryana.gov.in/
हेल्‍पलाइन नंबर ——————-

जन आधार से मोबाइल कैसे मिलेगा जानिए पूरी जानकारी

मुख्‍यमंत्री शहरी आवास योजना क्‍या है/Mukhyamantri Shehri Awas Scheme

हरियाणा सरकार ने एक सर्वे के दौरान यह देखा की शहरी इलाकों में भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग परिवारों के पास पक्‍का घर नहीं है। या फिर अधिकतर गरीब परिवार किराया के मकान में रहते है कुछ परिवार ऐसे भी है जो सड़कों के किनारों पर झुग्‍गी-झोपडिया बनाकर निवास कर रहे है। अब हरियाणा सरकार इन सभी गरीब परिवारों को आवास की सुविधा देने का वादा किया है। जिसमें करीबन 01 लाख से ज्‍यादा पात्र परिवारों को मुख्‍यमंत्री शहरी आवास योजना के अतंर्गत पक्‍का घर दिया जाएगा।

जो परिवार शहरी आवास स्‍कीम में पात्रता रखती है वह जल्‍दी से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्‍ट्रेशन करें। हरियाणा सरकार ने 13 सितंबर 2023 से मुख्‍यमंत्री शहरी आवास स्‍कीम में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर जारी कर दिया है।

हरियाणा शहरी आवास योजना का उद्देश्‍य/Mukhyamantri Shehri Awas Yojana Objective

हरियाणा सरकार प्रदेश के सभी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व असहाय परिवारों के लिए बहुत ज्‍यादा काम करती है। फ्री में राशन सुविधा के साथ अब शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ई. डब्‍ल्‍यू. एस.) वाले समस्‍त परिवारों के लिए किफायती आवास की सुविधा दे रही है। जी हा माननीय मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने दूरदर्शी नेतृत्‍व में, हाऊसिंग फॉर ऑल विभाग, हरियाणा सरकार, नगरपालिका क्षेत्रों में, हरियाणा की जनसंख्‍या की आवास की आवश्‍यकताओं का आंकलन करने के लिए एक सर्वेक्षण वेब पोर्टल लॉन्‍च किया है।

जिसमें बेघर परिवार व झुग्‍गी-झोपडियों में निवास कर रहे परिवारों को पक्‍का घर देकर उनके सपनों को साकार करना ही मुख्‍यमंत्री शहरी आवास योजना का उद्देश्‍य है। खास बात की केवल उन परिवारों को शहरी आवास स्‍कीम के माध्‍यम से आवास दिया जाएगा जिनकी सालाना इनकम 1.80 लाख रूपये से ज्‍यादा नहीं है। ई. डब्‍ल्‍यू. एस के किसी भी परिवार की सालाना आय 1.80 लाख रूपये से ज्‍यादा है तो उसे हरियाणा सरकार मुख्‍यमंत्री शहरी आवास स्‍कीम (Haryana Mukhyamantri Awas Scheme) का लाभ नहीं देगी।

लाडली बहना रसोई गैसे योजना अब मात्र 450रूपये

मुख्‍यमंत्री शहरी आवास योजना में आवेदन करने की तिथि/Mukhyamantri Shehri Awas Yojana Apply Last Date

जब राज्‍य सरकार ने शहरी गरीब परिवारों के घर बनाने के सपनों को पूरा करने के लिए स्‍कीम का अवलोकन किया है। उसके बाद आप रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ करी दी है अत: जो भी परिवार शहरी आवास योजना में पात्रता रखता है वह जल्‍दी से घर के लिए अपना रजिस्‍ट्रेशन (Mukhyamantri Shehri Awas Yojana Registration) करवाऐ। इस स्‍कीम को राज्‍य सरकार ने 13 सितंबर 2023 को लॉन्‍च किया है

  • आवेदन करने की तिथ‍ि प्रारंभ:- 13 सितंबर 2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 19 अक्‍टूबर 2023

हरियाणा शहरी आवास योजना का फायदा व विशेषताएं/Benefits of Shehri Awas Yojana

Untitled 1 28
  • हरियाणा सरकार ने जो मुख्‍यमंत्री शहरी आवास योजना का आरंभ किया है वह पूरी तरह से प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तर्ज पर किया है।
  • जिस प्रकार देश के सभी गरीब परिवारों को पीएम आवास स्‍कीम के माध्‍मय से पक्‍का घर दिया जाता है उसी प्रकार हरियाणा राज्‍य की यह स्‍कीम बेघर परिवारों को पक्‍का घर उपलब्‍ध करवाती है।
  • शहरी आवास स्‍कीम का लाभ मिलने पर बेघर लोगो का भी अब खुद का घर होगा, जो उन्‍हाेने कब से यह सपना देख रखा है की हमार भी पक्‍का घर होगा। अब हरियाणा सरकार इनका सपना पूरा कर रही है।
  • हरियाणा सरकार सभी के लिए किफायती आवास के अधिकार के सपनों को साकार कर रही है।
  • योजना का लाभ परिवार पहचान पत्र (PPP) योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को मिलेगा।

मुख्‍यमंत्री लाडली बहना आवास योजना क्‍या है जानिए

मुख्‍यमंत्री आवास योजना की पात्रता/Haryana Shehri Awas Yojana Eligibility

  • योजना में आवेदन करने वाला परिवार हरियाणा राज्‍य में शहरी क्षेत्र में निवास करने वाला होना चाहिए।
  • योजना के तहत केवल ई. डब्‍ल्‍यू. एस. कैटेगरी वाले परिवारों को पक्‍का आवास मिलेगा।
  • आवेदन करने वाले की सालाना आय 1.80 (एक लाख अस्‍सी हजार रूपये) से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए।
  • उसके बाद कोई भी पक्‍का घर नहीं होना चाहिए।

हरियाणा शहरी आवास योजना के जरूरी दस्‍तावेज/Shehri Awas Yojana Important Document

हरियाणा राज्‍य सरकार द्वारा आरंभ हुई मुख्‍यमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ लेने व उसमें आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्‍तावेज होना चाहिए। जो की निम्‍नलिखित है-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण
  • आय प्रमाण
  • परिवार पहचान पत्र
  • बीपीएल श्रेणी का राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो पासपोर्ट साइज का आदि

मुख्‍यमंत्री शहरी आवास योजना हेतु पंजीकरण/Mukhyamantri Shehri Awas Yojana Online Apply

हरियाणाा मुख्‍यमंत्री शहरी आवास योजना (Haryana Mukhyamantri Shehri Awas yojana) हेतु ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया नीचे देखिएं –

  • पहले आपको हरियाणा सरकार की आउसिंग फॉर ऑल विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले आना है।
  • वेबसाइट के मुख्‍य पृष्‍ठ पर आपको मुख्‍यमंत्री शहरी आवास योजना हेतु रजिस्‍ट्रेशन करें का ऑप्‍शन दिखाई देगा उस पर क्ल्कि करना है।
Untitled 3 6
  • जब आप मुख्‍यमंत्री शहरी आवास योजना के ऑप्‍शन पर क्ल्कि करेगे तो अगला पेज इस प्रकार का खुलकर आएगा।
Untitled 5 1
  • आपको यहा पर अपनी परिवार पहचान संख्‍या दर्ज करनी होगी जिसके बाद नीचे दर्ज करें के बटन पर क्ल्कि करना है।
  • उसके बाद अगला पेज पर मुख्‍यमंत्री शहरी आवास योजना का रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म (Mukhyamantri Shehri Awas Yojana Application Form) खुलकर आएगा।
  • इस फॉर्म में आपसे पूछी हुई सभी जानकारी सही से भरनी है उसके बाद जरूरी दस्‍तावेज को अपलोड करना है।
  • पूरा प्रोसेस भरने के बाद नीचे रजिर्स्‍टड के बटन पर क्ल्कि करना है।
  • इस प्रकार से आप सभी मुख्‍यमंत्री शहरी आवास योजना हरियाणा की में अपना पंजीयन करवा सकते है।

इंदिरा गॉंधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के बारें में जानिए

"Hey, I'am Tanvi & welcome to onlineseekhe.com. I am a full time Blogger. The main purpose of this website is to provide information related to various topics like Sarkari Job Notification, Vrat Katha, Online Money Making Tips, Indian Festivals etc, so that it can be useful for you.