Sarkari Yojana

Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana Online Form~ राजस्‍थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना क्‍या है जानिए

Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana Kya Hai:- राजस्‍थान सरकार ने प्रदेश के मिरासी व भिश्‍ती समुदाय के बच्‍चों का भविष्‍य उज्‍जवल बनाने के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का आरंभ किया है। जिसमें राज्‍य सरकार छात्रों की पढ़ाई से संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए छात्रवृत्ति देती है इन बच्‍चों को शिक्षित बनाने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक संबल दिया जाता है। आइए जानते है राजस्‍थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के बारें में पूरी जानकारी विस्‍तार से…………….

इस स्‍कीम के माध्‍यम से मैट्रिक में अध्‍ययन कर रही है उनको हर साल स्‍कॉलरशिप प्रदान करी जाती है। इस साल का नोटिफिकेशन राजस्‍थान सरकार ने जारी कर दिया है जो भी बालक व बालिकाए कक्षा 11 व 12 में पढ़ रहे है। अपना छात्रवृत्ति का फॉर्म भरे और आगामी पढ़ाई के लिए अपने सभी जरूरतों को समय पर पूरा करे, इस स्‍कीम का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, अन्‍य पिछड़ा वर्ग व आर्थिक पिछड़ा वर्ग के सभी छात्र उठा सकते है।

Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana

राजस्‍थान उत्तर मैट्रिक छात्र‍वृत्ति योजना/Rajasthan Uttar Matric Scholarship Scheme

योजना का नाम राजस्‍थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (Uttar Matric Scholarship Scheme Rajasthan)
किसने शुरू करी राजस्‍थान सरकार
विभाग का नाम सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारीता विभाग
उद्देश्‍य आगे की पढ़ाई के लिए सहायता प्रदान करना है
लाभार्थी प्रदेश के छात्र व छात्रा
स्‍कॉलरशिप राशि 15,000रूपये
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट https://sje.rajasthan.gov.in/

जन आधार से मोबाइल कैसे मिलेगा जानिए पूरी जानकारी

राजस्‍थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना क्‍या है/Uttar Matric Scholarship Yojana Rajasthan

प्रदेश के अधिकतर छात्र व छात्रा गरीब परिवार से होने के कारण मैट्रिक पास कर सरकारी स्‍कूल से कर लेते है। पर आगे की पढ़ाई बहुत कम छात्र व छात्रा करते है कारण है केवल परिवार के हालात खराब है। अब प्रदेश के किसी भी बालक व बालिका का सपना अधूरा नहीं रहे उनको आगे की शिक्षा हेतु राज्‍य सरकार ने कई अहम कदम उठाऐ है। जो अभ्‍यर्थी कक्षा 11वीं व कक्षा 12वीं में पढ़ रहे है उनको राज्‍य सरकार उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत पूरे 15000 (पंन्‍द्ररह हजार) रूपये की स्‍कॉलरशिप प्रदान करती है। इस स्‍कॉलरशिप राशि से छात्र अपनी पढ़ाई से संबंधित सभी आवश्‍यकताओं को समय पर पूरा कर पाएगे।

प्रदेश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछ़डा वर्ग, अन्‍य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग का कोई भी बालक बालिका पढ़ाई कर रहा है। तो सरकार उनको आगे की पढ़ाई हेतु आर्थिक संबल सहायता के लिए प्रदान करवाती है जिसे आप सभी छात्रवृत्ति या स्‍कॉलरशिप बोलते है। इस साल उत्तर मैट्रिक स्‍कॉलरशिप के आवेदन फॉर्म 15 सितंबर 2023 से भरना शुरू हो चुके है।

उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्‍य क्‍या है

यह बात तो आप सभी जानते है जो परिवार आर्थिक रूप से गरीब व कमजोर होते है वो अपने बच्‍चों को सरकारी स्‍कूल में अध्‍ययन करवाते है। अब बात आती है की केवल कक्षा 12वीं तक ही सरकारी स्‍कूल में अध्‍ययन करवाकर उनको रोजगार की तलाश में लगा देते है। अधिकत बच्‍चों का कुछ सपना होता है पर पैसे नहीं होने के कारण आगे की पढ़ाई जारी नहीं रखते है ल‍डकीयों का विवाह कर देते है। इससे वह बालिका अपने सपनो को दबार शिक्षित होकर भी वह अशिक्षित रह जाती है

इसके अलावा भी अनेक कारण है एक गरीब परिवार को बेटा व बेटी को आगे की पढ़ाई करवाने के लिए, बस यही कारण देखकर राज्‍य सरकार ने उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का ऐलान करते हुए कहा है। हर साल 15,000रूपये की स्‍कॉलरशिप सहायता हेतु राज्‍य सरकार के तहत इस स्‍कीम के माध्‍मय से दी जाएगी, इससे बालक अपनी आगे की पढ़ाई करेगा और पढ़ाई से संब‍ंधित सभी जरूरतो को पूरा करेगा इस राशि के अंतर्गत। परीणास्‍वरूप बालक व बालिका अब अपने सपनों को साकार करके भविष्‍य को उज्‍जव बनाने में कामयाबी हासिल करेगें।

उत्तर मैट्रिक स्‍कॉलरशिप योजना आवेदन की अंतिम तिथि/Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana Last Date

राजस्‍थान सरकार ने साल 2023-24 की छात्रवृत्ति हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है जिन छात्रों ने पहले स्‍कॉलरशिप नहीं लिया है। वो सभी 15 सितंबर 2023 से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है यह आवेदन आपको एसएसओ पोर्टल (SSO Protal) या फिर सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते है।

  • आवेदन करने की तिथि आरंभ:- 15 सितंबर 2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 15 नवंबर 2023

पीएम वि‍श्वकर्मा कौशल सम्‍मान योजना क्‍या है

राजस्‍थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से जुड़े महत्‍वपूर्ण बिंदू

  • सामाजिक एवं न्‍याय अधिकारिता डिपार्टमेंट द्वारा गरीब परिवारों के छात्र व छात्र बालिकाओं को उच्‍च शिक्षा हेतु प्रोत्‍साहित करने के उद्देश्‍य से राज्‍य सरकार ने उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का आरंभ किया है।
  • योजना का लाभ लेने वाला अभ्‍यर्थी कक्षा 11 व 12 में किसी सरकारी स्‍कूल व निजी स्‍कूल में अध्‍ययन कर रहा होना चाहिए।
  • यह स्‍कॉलरशिप हर बालक बालिका को पूरी 15 हजार रूपये की राशि उसक बैंक खातें में भेजी जाती है।
  • सामाजिक न्‍याय व अधिकारिता विभाग व एसएसओ पोर्टल के माध्‍यम से ऑनलाइन तरीके से अप्‍लाई कर सकता है।
  • लाभ लेने वाले विद्यार्थी के पिछली कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत से ज्‍यादा अंक होना मान्‍य बताया है।
  • आवेदन करने वाला छात्र का परिवार बीपीएल राशन कार्ड धारक, अंत्‍योदय राशन कार्ड धारक, तलाकशुदा, अनाथ, विधवा, विशेष योग्‍यजन के परिवार से जुडा हुआ जरूरी है।
  • पिछड़ी जाति से संबंध रखने वाले छात्र व छात्रा के परिवार की सालाना इनकम डेढ़ लाख रूपये से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एसबीसी, जाति के लिए उसके परिवार की इनकम डाई लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

उत्तर मैर्टिक छात्रवृत्ति योजना की पात्रता

  • आवेदन करने वाला अभ्‍यर्थी (छात्रा व छात्र) राजस्‍थान राज्‍य का निवासी होना जरूरी है।
  • वह राजकीय या निजी विद्यालय में नियमित रूप से कक्षा 11वीं व कक्षा 12वीं में अध्‍यनरत होना चाहिए।
  • इससे पिछली क्‍लाश में 60 प्रतिशत से ज्‍यादा माक्‍स होना जरूरी है।
  • योजना में बीपीएल, अत्‍योदय, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, तलाकशुदा, विधवा, अनाथ/असहाय, विशेष योग्‍यजन आदि केटेगरी के अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकते है।
  • पिछड़ा वर्ग से आने वाला अभ्‍यर्थी के परिवार की इनकम सालाना 1.50 लाख रूपये से ज्‍यादा नहीं होना जरूरी है।
  • SC, ST, SBC केटेगरी वाले विद्यार्थी के परिवार की सालाना इनकम 2.50 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण
  • आय प्रमाण
  • जन आधार कार्ड
  • विवाह प्रमाण (विवाहित है)
  • फीस रशीद
  • बैंक खाता डिटेल
  • मोबाइल नंबर
  • पिछले साल का मार्कशीट
  • ईमेल आईडी
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • अंत्‍योदय राशन कार्ड आदि

इंदिरा गॉंधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के बारें में जानिए

राजस्‍थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना आवेदन कैसे करें/Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana Online Apply

  • स्‍कॉलरशिप लेने के लिए आपको सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है।
  • वेबसाइट के पेज पर आपको दो ऑप्‍शन दिखाई देगा पहला Sign up/Register व दूसरा होगा Sign in/Logini
Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana
  • आपकी पहले से SSO ID बनी हुई है तो आपको दूसरे वाले ऑप्‍शन पर क्ल्कि करके लॉगिन कर लेना है।
  • आपने एसएसओ आईडी नहीं बनाई है तो आपको रजिस्‍टर के ऑप्‍शन पर क्ल्कि करके एसएसओ आईडी बना लेनी है।
  • उसके बाद लॉगिन करना है
Untitled 2 17
  • लॉगिन करने के बाद नया पेज खुलेगा यहा आपको Scholarship का ऑप्‍शन दिखाई देगा उस पर क्ल्कि करना है।
  • उसके बाद अगल पृष्‍ठ पर Student Scholarship का विकल्‍प मिलेगा क्ल्कि करना है।
  • उसके बाद New Application पर क्ल्कि करना है उसके बाद राजस्‍थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का आवेदन फॉर्म (Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana Application Form) खुलेगा।
  • इस फॉर्म में पूछी हुई सभी डिटेल भरकर मांगे हुए दस्‍तावेज अपलोड करना है
  • उसके बाद नीचे सबमिट कर देना है।
  • इस प्रकार से आप सभी राजस्‍थान सरकार की स्‍कॉलरशिप योजना में आवेदन कर सकते है।

महत्‍वपूर्ण लिंक

ऑफिशियल वेबसाइट यहा क्ल्कि करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहा क्ल्कि करें
होम पेज यहा क्ल्कि करें

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

"Hey, I'am Tanvi & welcome to onlineseekhe.com. I am a full time Blogger. The main purpose of this website is to provide information related to various topics like Sarkari Job Notification, Vrat Katha, Online Money Making Tips, Indian Festivals etc, so that it can be useful for you.