Sarkari Yojana

Fasal Sahayata Yojana Online Registration | बिहार फसल सहायता योजना एप्‍लीकेशन फॉर्म भरे

Fasal Sahayata Yojana Online Registration | बिहार फसल सहायता योजना एप्‍लीकेशन फॉर्म भरे | Fasal Sahayata Rashi | बिहार फसल सहायता योजना | Fasal Sahayata Login | फसल सहायता योजना आवेदन की स्थिति | Fasal Sahayata Yojana Bihar | फसल सहायता योजना बिहार | Fasal Sahayata Yojana Login | फसल सहायता योजना सहकारिता विभाग | Bihar Fasal Sahayata Yojana Online Application Form | फसल सहायता योजना ऑलाइन आवेदन | Bihar Fasal Sahayata Yojana List

आपको पता है हमारी सरकार देश के किसानो को अनेक प्रकार के सुख-सुविधा व समृद्धि देेने के लिए कई प्रकार की लाभकारी व सुखदायक योजना चलाती है। ताकी उनका भविष्‍य सुरक्षित व उज्‍जल बन सके। और ऐसी ही योजना के बारें में आज हम बात करेगे जो बिहार राज्‍य सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों के हित के लिए चलाई गई है। जो की राज्‍य के सभी किसानों के लिए बहुत ही महत्‍वपूर्ण व लाभदायक योजना है क्‍योंकि कई बार प्राकृ‍तिक आपदाओं के घटने के कारण किसान भाई को अपनी फसल में बहुत नुकसान उठाना पड़ता है और उसी नुकसान की भरपाई के लिए बिहार राज्‍य सरकार ने फसल सहायत योजना (Fasal Sahayata Yojana Online Registration) की शुरूआत की है।

जिसके तहत प्रदेश के उन किसानों को आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी जिनकी फसल का नुकसान प्राकृतिक आपदाओं के घटने के कारण हुआ है। तो आइये जानते है योजना के विशेषताए, लाभ, उदेश्‍य, पात्र, आवेदन की स्थिति आदि करे बारे में तो लेख में अंत तक बने रहे।

बिहार फसल सहायता योजना क्‍या है (Bihar Fasal Sahayata Yojana)

Fasal Sahayata Yojana Online Registration । बिहार फसल सहायता स्‍कीम 2022
Fasal Sahayata Yojana Online Registration

बिहार फसल सहायता योजना बिहार राज्‍य सरकार की एक पहल है जिसका मकसद राज्‍य के उन सभी किसानों को प्रोत्‍साहन देना है जिनकी खेती किसी प्राकृतिक आपदा के कारण नष्‍ट हाे चुकी है या फिर किसी प्रकार की क्षतिपूर्ति हो गई है। इस लाभकारी स्‍कीम के तहत किसान को अपनी खराब हुई फसल की भरपाई के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करके भरपाई हेतु सहायता राशि का लाभ उठा सकता है। क्‍योंकि इस योजना का लाभ देने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है। और यदि आप बिहार राज्‍य के किसान वर्ग से है और आपकी फसल किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा के कारण नष्‍ट हो चुकी है। तो आप योजना के तहत अपना रजिस्‍ट्रेशन करवाकर लाभ ले सकते है।

फसल सहायता योजना का उदेश्‍य (Fasal Sahayata Yojana in Hindi)

बिहार राज्‍य सरकार द्वारा चलाई गई फसल सहायता योजना का उदेश्‍य प्रदेश के उन सभी किसानों को आर्थिक सहायता देना है। जिनकी पूरी फसल (खेती) प्राकृतिक आपदा से नष्‍ट हो चुकी है कई बार बारी वर्षा के आने के कारण किसान की फसल खराब हो जाती है तो कई बारी तेज हवा, ओलावृष्‍टी, बादूल टूटने तथा बाढ़ आदि से किसानों के खेत में खड़ी हुई फसल खराब हो जाती है। जिसके कारण किसान बहुत दुखी होता है क्‍योंकि उसके पास कोई ऐसा रोजगार नही है जिससे वह पैसे कमा सके।

जिस कारण वह अपनी खेती पर पूरी तरह निर्भर रहता है और इसी कारण किसान को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। किसान की फसल खराब होने के कारण उसकी शुरूआत से लेकर अब तक की मेहनत खराब हो जाती है जिससे उनको बहुत ज्‍यादा आर्थिक व मानसिक हानि होती है। किसानों की इस परिस्‍थति को देखते हुए बिहार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री श्री नीतिश कुमार जी ने फसल सहायता योजना की शुरूआत की है।

बिहार फसल सहायता योजना की विशेषताए

  • फसल सहायता योजना की शुरूआत केवल बिहार राज्‍य के किसानो के लिए की गई है और राज्‍य के किसानों को ही फसल बीमा का लाभ दिया जाएगा।
  • इस लाभ से किसानों को किसी भी प्रीमियम का भुगतान करने की राहत मिलेगी क्‍योंकि योजना की सहायता के लिए किसी प्रकार का बीमा नहीं है।
  • योजना के तहत राज्‍य के किसी किसान की उत्‍पादन दर निर्धारित सीमा के 20 प्रतिशत से भी कम है तो उस किसान भाई को अधिकतम दो हेक्‍टेयर के लिए प्रति हेक्‍टेयर 7,500/- रूपये की राशि दी जाएगी।
  • और यदि किसी किसान का उत्‍पादन में नुकसारन 20 प्रतिशत से भी अधिक है तो उस किसान व्‍यक्ति को 7,500/- रूपये राशि के साथ-साथ प्रोत्‍सहान भी दिया जाएगा।

फसल सहायता योजना के पात्रताए

Bihar Fasal Sahayata Yojana Registration

यदि आप बिहार राज्‍य के किसान है और आपकी फसल किसी प्राकृति की घटना से खराब या नष्‍ट हो चुकी है तो आपको इस योजना का लाभ उठाने के लिए निम्‍नलिखित पात्रतए होना जरूरी है। जो की इस प्रकार है

  • इस योजना का लाभ केवल बिहार राज्‍य के मूल निवासी व स्‍थाई निवासी किसान ही ले सकते है।
  • मुख्‍यमंत्री फसल सहायता योजना का लाभ केवल उन किसानों को दिया जाएगा जिनके पास अधिकतम 2 हेक्‍टेयर जमीन है।
  • इस योजना का लाभ किसान रैयत व गैर रैयत दोनो प्रकार से ही लाभ उठा सकता है।

सहायता फसल योजना के जरूरी दस्‍तावेज

Bihar Fasal Sahayata Yojana List

  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • कृषि भूमि कागजात
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नबंर
  • पासपोट साइज फोटो

फसल सहायता योजना के आवश्‍यक निर्देश जानिए

  • लाभार्थी की फोटो 50 केबी से कम की होनी चाहिए।
  • और पहचान पत्र जो भारत के चुनाव आयोग द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त व 400 केबी से भी कम होना चाहिए। जो पीडीएफ के रूप में होना चाहिए।
  • बैंक पासबुक का पहला पेज 400 केबी से भी कम होना चाहिए और पीडीएफ फॉर्म में होनी चाहिए।
  • तथा आवासीय प्रमाण पत्र 400 केबी से कम और पीडीएफ में होना चाहिए।

बिहार फसल सहायता योजना फसल पंजीकरण के लिए निर्धारित तारीख

Fasal Sahayata Yojana Rabi

  • राई सरसो:- 31-12-2021
  • आलू:- 31-01-2022
  • अरहर:- 28 -03-2021
  • रबी मकई:– 26-02-2022
  • गेहूॅ:- 26-02’20222
  • चना:- 31-01-2022
  • ईख:- 28-022022
  • मसूर:– 15-02-2022
  • प्‍याज:- 15-02-2022

फसल सहायता योजना के जरूरी स्‍वप्रमाणित कागजात

गैर रैयत कृषि के लिए स्‍व-घोषणा प्रमाण पत्र (400 केबी से कम)
रैयत कृषि हेतु भू-स्‍वामित्‍व प्रमाण पत्र या अपनी जमीन के रीसद जो 1 एमबी से भी कम
तथा स्‍व-घोषण पत्र 400 केबी से भी कम
रैयत एवं गैर रैयत दोनो किसानो के लिए भू-स्‍वामित्‍व प्रमाण पत्र तथा भूमि की रसीद जो 1 एमबी से कम होनी चाहिए
स्‍व-घोषणा पत्र 400 केबी से कम होना चाहिए।

बिहार फसल सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे/Bihar Fasal Sahayata Yojana Online Registration

Fasal Sahayata Yojana Online Aavedan

  • बिहार राज्‍य फसल सहायता योजना (Fasal Sahayata Yojana Online Registration) के तहत अपना पंजीकरण करवाने के लिए सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आपके सामने इस प्रकार का पेज खुल जाएगा।
bihar fasal yojana 2022
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको बिहार कृषि विभाग में पंजीकरण होना आवश्‍यक है। और यदी नही है तो आपकों इस पेज पर कृषि विभाग में किसान निबंधन के लिए यहॉ किल्‍क करें का ऑप्‍शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करेगे तो आपके सामने पंजीकरण करे का ऑप्‍शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके अपना पंजीकरण करना है।
  • और यदि आप पहले से ही इस वेबसाइट पर पंजीकृत हो तो आपको होम पेज पर लिंक-1 का ऑप्‍शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपके सामने इस प्रकार का एक ओर पेज खुल जाएगा।
Fasal Sahayata Yojana Online Registration
Fasal Sahayata Yojana Online Registration
  • इस पेज पर आपसे पूछी गई जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, पासवर्ड, कोड दर्ज करके नीचे लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपके सामने बिहार राज्‍य फसल सहायता योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपका नाम, पता व फसल से संबधित जानकारी भरनी होगी। जिसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ जरूरी दस्‍तावेजों को अपलोड़ करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • और इस प्रक्रिया से आप बिहार फसल सहायता योजना 2022 के तहत अपना रजिस्‍ट्रेशन करवाके योजना का लाभ पा सकते है।

Bihar Fasal Sahayata Yojana Status Check/बिहार फसल सहायता योजना स्‍टेटस कैसे देखें बताइए

  • बिहार फसल सहायता योजना की आवेदन स्थिति देखने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है।
  • यहा आपको बिहार राज्‍य फसल हेतु सहयता हेतु भुगतान की स्थिति का लिंक दिखाई देगा उस पर किल्‍क करना है।
  • उसके बाद अगला पेज खुलेगा यहा आपको सामान्‍य डिटेल भरकर आगे भुगतान की स्थिति‍ देखे के बटन पर क्ल्कि करना है।

किसानो के सहायतार्थ सहकारिता विभाग का हेल्‍प लाईन नंबर जानिए

यदि आप बिहार राज्‍य के एक किसान वर्ग से हो और आपकी फसल किसी प्राकृतिक आपदा से नष्‍ट हो जाती है और आप इस योजना (Fasal Sahayata Yojana Online Registration) का लाभ लेना चाहते है किन्‍तु आपको किसी प्रकार की परेशानि आ रही है तो आप हमारे द्वारा बताए हुऐ हेल्‍पलाईन नंबर पर कॉल करके अधिक जानकारी ले सकते है।

  • हेल्‍पलाइन नंबर:- [0612]-2200693
  • Helpline Number:- 1800-345-6290
  • Email For Technical Query: Kisanreghelp@gmail.com

आज के इस लेख के माध्‍यम से आपको बिहार राज्‍य फसल सहायता योजना (Fasal Sahayata Yojana Online Registration) के बारें में सम्‍पूर्ण जानकारी प्रदान की है। यदि लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमेंट करके जरूर पूछे। धन्‍यवाद

यह जरूर पढ़े-

You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.

"Hey, I'am Tanvi & welcome to onlineseekhe.com. I am a full time Blogger. The main purpose of this website is to provide information related to various topics like Sarkari Job Notification, Vrat Katha, Online Money Making Tips, Indian Festivals etc, so that it can be useful for you.