Sarkari Yojana

Bhagini Prasuti Sahayata Yojana | भगिनी प्रसूति सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन करे

Bhagini Prasuti Sahayata Yojana | भगिनी प्रसूति सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन करे | Bhagini Prasuti Sahayata Yojana Chhattisgarh | भगिनी प्रसूति सहायता योजना | Bhagini Prasuti Sahayata yojana CG | भागिनी प्रसूति सहायता योजना छत्तीसगढ़

जैसा की आप सभी जानते हमारे देश में महिलाओं को लेकर सभी प्रकार से बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाए चलाई जाती है। जिसके तहत उन्‍हे सशक्‍त व आत्‍मनिर्भर बनाया जाता है। इसी प्रकार प्रदेश की गरीब परिवारों की महिलाओं को गर्भधारण के समय आर्थिक सहायता देने के लिए छत्तीसगढ़ राज्‍य के मुख्‍यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने भगिनी प्रसूति सहायता योजना (Bhagini Prasuti Sahayata Yojana) को शुरू किया है। ऐसे में आप इस योजना के जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्‍तार से जानना चाहते है तो पोस्‍ट के अतं तक बने रहे।

Bhagini Prasuti Sahayata Yojana
Bhagini Prasuti Sahayata Yojana

भगिनी प्रसूति सहायाता योजनाछत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Bhagini Prasuti Sahayata Yojana)

योजना का नाम भगिनी प्रसूति सहायता योजना (Bhagini Prasuti Sahayata Yojana in Chhattisgarh)
किसने शुरू की मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल
विभाग शासन श्रम विभाग
उदेश्‍य प्रदेश की गरीब प्रेग्‍नेंट महिलाओं को सहायता राश‍ि देना
लाभार्थी छत्तीसगढ़ राज्‍य की गर्भवती महिलाए
मिलने वाली राशि 20000/-
अधिकारीक वेबसाइट https://cglabour.nic.in/
(Bhagini Prasuti Sahayata Yojana Online Apply

भगिनी प्रसूति योजना क्‍या है/Bhagini Prasuti Sahayata Yojana Kya Hai

इस स्‍कीम की शुरूआत माननीय मुख्‍यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा की गई थी। जिसके चले प्रदेश की उन सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को गर्भवस्‍था के दौरान आर्थिक सहायता धनराशि के रूप में दी जाएगी। क्‍योंकि इस समय गरीब परिवार की औरतो का पोषण अच्‍छे से नहीं होता है जिस कारण शिुशु कमजोर व मृत्‍यु प्राप्‍त हो जाता है। Chhattisgarh

नववर्ष पर हुए कार्यक्रम के दौरा श्री भूपेश बघेल जी ने मजदूरों के साथ मुलाकर की परंपरा को निभाया और सभी प्रदेश वासियों को नए साल की शुभकामनाए दी। जिसके बाद उन्‍होने भवन एवं अन्‍य सन्निर्माण कर्मकार कल्‍याण मंडल के तहत भगिनी प्रसूति सहायता योजना के अतंर्गत महिलाओं को गर्भवस्‍था के दौरान दी जाने वाली राशि सीधे 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रूपये कर दी।

क्‍योंकि गरीब परिवार की औरतो के गर्भधारण के समय यह धनराशि कम रहती थी। क्‍योंकि जब महिला प्रेग्‍नेंट होती है उसी दिन से उसे स्‍वयं व शिशु के लिए अच्‍छा पोषण व आहार करना चाहिए। किन्‍तु सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि 9 महिने के लिए बहुत कम थी। जिस कारण इसे बढ़ा दिया गया है।

भगिनी प्रसूति सहायता योजना का उद्देश्‍य जानिए

आप सभी जानते है देश में ही नहीं बल्कि सभी राज्‍यों में 60 प्रतिशत से ज्‍यादा परिवार ऐसे हे जो असं‍गठित व संगठित क्षेत्रो में श्रमिक मजदूर वर्ग में आते है। जिनकी आय बहुत कम होने के कारण वो सभी अपने परिवार अर्थात गर्भवस्‍था के दौरान अपनी पत्‍नी को सुविधाए नहीं दे पाते है। क्‍योंकि उनकी स्थिति आर्थिक रूप से बहुत ज्‍यादा कमजोर होती है। जिस कारण उनका बच्‍चा बहुत कमजाेर होता है वह ज्‍यादातर बीमारी से ग्रसित रहता है।

कई बार तो शिशु जन्‍म लेते ही मृत्‍यु को प्राप्‍त हो जाता है। क्‍योंकि प्रेग्‍नेंसी के समय महिला का पोषण (खान-पीन) अच्‍छा नहीं होता है जिस कारण गर्भ में पल रहा बच्‍चा कमजोर रह जाता है क्‍योंकि उसे पूरी तरह पोषण नहीं मिल रहा है। मजदूर वर्ग के महिलाओं की इस सम्‍सया को देखते हुए मुख्‍यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भगिनी प्रसूति सहायता योजना की शुरूआत की थी।

जिसके चलते प्रदेश की सभी गरीब परिवारों की महिलाओ गर्भवस्‍था के पूर्णकाल के समय 20000/- रूपये की सहायता के रूप में यह राशि दी जाएगी। किन्‍तु यह राशि महिला को किस्‍तो र दी जाएगी। अर्थात जब शिशु महिला के पेंट में तीन महिने का हो जाएगा तब पहली किस्‍त 5000/- रूपये की दी जाएगी।

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana: इन महिलाओं को मिलेगी दूसरी किस्‍त जानिए कैसे

भगिनी प्रसूति सहायता योजना के लाभ जानिए (Bhagini Prasuti Sahayata Yojana CG in Hindi)

Benefits of Bhagini Prasuti Sahayata Yojana भूगिनी प्रसूति सहायता योजना के तहत दिए जाने वाले लाभ जो की निम्‍नलिख‍ित है।

  • भगिनी प्रसूति सहायता योजना के अतंर्गत प्रदेश की उन सभी गर्भधारण स्त्रियों को प्रसूति लाभ के लिए 20 हजार रूपये की सहायता राशि दी जाएगी।
  • योजना के तहत महिला के गर्भ के प्रथम तीमाहि (तीन) महिने के समय 5000 रूपये की पहली किस्‍त दी जाएगी।
  • जिसके बाद गर्भ के आठवें महिने पर 5000 रूपये की दूसरी किस्‍त दी जाएगी। सहायता राशि सूचना मिलने पर लाभार्थी को 72 घंटो में लाभ दे दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना की पात्रता जानिए

  • यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको अपने पति व पत्‍नी के भवन एवं अन्‍य सन्निर्माण कर्मकार कल्‍याण मण्‍डल का कार्ड बना हुआ होना चाहिए।
  • इसके अलावा महिला के पास प्रेग्‍नेंसी की रिपोर्ट किसी डॉक्‍टर या फिर नर्स के अनुसार होनी चाहिए।
  • ध्‍यान रहे इस योजना का लाभ सार्वजनिक एवं शासकीय संस्‍‍थानों में कार्य कर रहे व्‍यक्ति की प‍त्‍नी को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • प्रसूति सहायता योजना का लाभ महिला के पंजीकरण करवाने के 90 दिनों के बाद दिया जाएगा।

जरूरी दस्‍तावेज जानिए

Important Doucment’s in Sahayata Bhagini Prasuti Yojana CG

  • डॉक्‍टर व नर्स द्वारा जारी प्रमाण पत्र या फिर जच्‍चा-बच्‍चा कार्ड होना चाहिए।
  • बैंक खाता पासबुक की फोटो कॉपी
  • आधार कार्ड
  • प्रेग्‍नेंसी प्रमाण पत्र
  • डिलीवरी सबंधित दस्‍तावेज
  • स्‍थायी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नबंर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

भगिनी प्रसूति सहायता योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करे जानिए/Bhagini Prasuti Sahayata Yojana Registration

  • छत्तीसगढ़ प्रसूति सहायता योजना का लाभ लेन के लिए सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा
yojana 2022
Bhagini Prasuti Sahayata Yojana 2022
  • जहा पर आपको मेन्‍यू बार में भवन एवं अन्‍य सन्निर्माण का ऑप्‍शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपको अपना श्रमिक पंजीयन करना होगा जिसे आप स्‍वयं भी कर सकते है। या फिर किसी सायबर कैफे अर्थात लोक सेवा केन्‍द्र या सीएससी पर भी करवा सकते है।
  • जिसके बाद आपके पंजीयन संख्‍या मिल जाएगी।
  • और यदि आप ऑनलाइन माध्‍यम से करना चाहते तो आपको भवन एवं अन्‍य सन्निर्माण के क्लिक करने के बाद आकपो आवेदन करें के ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्ल्कि करेगे तो आपके सामने इस प्रकार का पेज खुल जाएगा। जिसमें आपको कुछ जानकारी सेलेक्‍ट करके रिकॉर्ड भना होगा।
Prasuti Sahayata Yojana 2022
Prasuti Sahayata Yojana 2022
  • इस पेज में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद लास्‍ट में विवरण के ऑप्‍श्‍न पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपके सामने योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी विस्‍तार से भरे तथा जरूरी दस्‍तावेजो अपलोड करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप भगिनी प्रसूति सहायता योजना के तहत पंजीकरण हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन कैसे करे

  • यदि आप प्रसूति सहायता योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड़ करना होगा।
applocation form 2022 yojan
Sahayata Bhagini Prasuti Yojana
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी विस्‍तार से भरने के बाद जरूरी दस्‍तावेजो की स्‍कैन कॉपी लगार किसी नजदीकी श्रम विभाग में जमा करा देना है।
  • जिसके बाद आपकी भगिनी प्रसूति सहायता योना का ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। और आप इस योजना का लाभ आराम से ले सकते है।

छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना आवेदन स्‍टेटस कैसे चैक करे जानिए

  • आवेदन का स्‍टेटस चैक करने के लिए सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहा पर आपको आवेदन/योजना की स्थिति देखे के ऑप्‍शन पर क्ल्कि करना होगा जैसे ही आप क्लिक करेगे तो आपके सामने इस प्रकार का पेज खुल जाएगा।
Online statsyojana
  • इसमे पूछी गई सभी जानकारी भरकर आवेदन क्रमांक संख्‍या डालकर स्थिति देखें के ऑप्‍शन पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपके सामने आवेदन की प्रक्रिया खुलकर आ जाएगी जिसे आप चैक कर सकते है।

Bhagini Prasuti Sahayata Yojana पंजीयन की स्थिति कैसे देखें

  • पंजीयन की स्थि‍ति देखने के लिए आपको पहले छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपको वेबसाइट के मुख्‍य पृष्‍ठ पर भवन एवं अन्‍य संनिर्माण का ऑब्‍शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर देना है जैसा की नीचे फोटो में दर्शाया हुआ है।
bhagini cG Yojana
  • जब आप इस पर क्ल्कि करेगें तो आपके सम्‍मुख पंजीयन की स्थिति देखे का विकल्‍प आएगा जिस पर आपको किल्‍क करना है जो नीचे दिया हुआ है।
CG Bhagini Yojana 2022
  • जब आप इस पर क्ल्कि करेगें तो आपके सामने एक ओर नया पेज खुलकर आएगा जहा पर आपको अपना जिला का नाम चयन करना है
  • नीचे आवेदन क्रमांक डालकर आप पंजीयन की स्थिति देख सकते है। जैसा की नीचे दिखाया हुआ है
CG Scheme 2022 in Hindi

भगिनी प्रसूति सहायता योजना में शिकायत दर्ज कैसें करे जानिए

साथियों किसी महिला को भगिनी प्रसूति सहायता स्‍कीम से जुड़ी हुई किसी प्रकार की समस्‍या आती है तो वह शिकायत दर्ज करवा सकती है। आपको शिकायत दर्ज करने के लिए नीचे दिए गऐ नियमों को स्‍टेप-बाइ-स्‍टेप फॉलो करना है। इस प्रकार से आप शिकायत दर्ज कर सकते है।

  • शिकायत के लिए लाभार्थी महिला को योजना की अधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद मुख्‍य पृष्‍ठ पर आपको भवन एंव अन्‍य सन्निर्माण का ऑब्‍शन दिखाई देगा। जिस पर क्ल्कि कर देना है
  • जब आप इस पर क्ल्कि करेगें तो आपको समाने बहुत से विकल्‍प आएगे आपको केवल शिकायत दर्ज करें के ऑब्‍शन पर क्लिक करना है जैसा की नीच इमेज में दिखाया हुआ है।
Yojana CG 2022
  • जब आप शिकायत दर्ज करें के ऑब्‍शन पर क्लिक करेगी तो आपके सामने शिकायत दर्ज करने का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। इस प्रकार का-
Chigitraghar yojana
  • बस आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे शिकायत के प्रकार, शिकायत का नाम, आपका नाम व पता, मोबाइल नबंर आद‍ि भरकर नीचे शियकत संरक्षित करें के ऑब्‍शन पर क्ल्कि कर देना है।
  • जिसके बाद आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी और इसी प्रकार आप योजना से जुड़ी किसी प्रकार की समस्‍या की शिकायत कर सकते है।

यह भी पढ़े-

You may also like our Facebook Page & join our Telegram Channel for upcoming more updates realted to Sarkari Jobs, Tech & Tips, Money Making Tips & Biographies.

प्रश्‍न:- भगिनी प्रसूति सहायता योजना क्‍या है।

उत्तर:- यह छत्तीसगढ़ राज्‍य सरकार द्वारा शुरू की गई महिलाओ के गर्भवस्‍ता के समय आर्थिक सहायता प्रदान कराना है।

प्रश्‍न:- भगिनी प्रसूति सहायता योजना को किसने शुरू किया था।

उत्तर:- मुख्‍यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने

प्रश्‍न:- छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना के तहत कितने रूपये तक की सहायता राशि दी जाएगी।

उत्तर:- 20000 रूपये की

प्रश्‍न:- भगिनी प्रसूति सहायता योजना की ऑफिशियल वेबसाइट क्‍या है

उत्तर:- https://cglabour.nic.in/

दोस्‍तो आज के इस लेख में हमने आपको भगिनी प्रसूति सहायता योजना के बारें में बताया है। यदि लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमंट करके जरूर पूछे। धन्‍यवाद

"Hey, I'am Tanvi & welcome to onlineseekhe.com. I am a full time Blogger. The main purpose of this website is to provide information related to various topics like Sarkari Job Notification, Vrat Katha, Online Money Making Tips, Indian Festivals etc, so that it can be useful for you.