Indian Festival

October Month Calendar in Hindi | अक्‍टूबर महीने के सभी व्रत व पर्व यहा से पढ़े

अक्‍टूबर कैलेंडर 2023, October Calendar 2023, अक्‍टूबर 2023 का कैलेंडर, October Month Festival 2023, अक्‍टूबर पंचाग, October Month Calendar, अक्‍टूबर महिने के त्‍यौहार, October Month Panchang 2023 in Hindi, अक्‍टूबर महिने का पंचाग, October Month Calendar in Hindi

October Month Calendar in Hindi:- जैसा की आप सभी जानते है अक्‍टूबर का महीना शुरू हो गया है। वैसे तो हिन्‍दी पंचाग के अनुसार अक्‍टूबर माह आश्विन महीने का होता है। जो 30 सितंबर 2023 से प्रारंभ हो रहा है अब सवाल यह उठता है की अक्‍टूब के महिने में कौन-कौनसें खास व्रत व त्‍यौहार मनाए जाते है। जिनका आप बेसबरी से इंतजार करते है हमारे देश भारत में बड़ी ही धूम-धाम से सभी त्‍यौहार व पर्व मनाए जाते है जैसे होली, दशहरा, राखी, दिपावली आदि पर अक्‍टूबर के महिने में खास तौर पर पड़ने वाले अधिकतर व्रत व त्‍यौहार जैसे नवरात्रि, दशहरा, करवा चौथ का व्रत, इंदिरा एकादशी, पितृपक्ष विसर्जन आदि ऐसे खास त्‍यौहार है

आज आपको इस लेख में यह देखने को मिलेगा की अक्‍टूबर महिने का कैलेंडर (October Month Calendar), जिसमें आपको आने वाले महिने के सभी व्रत व त्‍यौहारों (October Month Festival and Vrat List) की सूची तिथि, वार सहित मिल जाएगी। आप यह पर देखकर उस त्‍यौहार के बारें में जान सकते है की कब व किस वार को कौनसा त्‍यौहार व पर्व पड़ रहा है। तो आइए जानते है अक्‍टूबर महिने (October Month Panchang)में पड़ने वाले सभी व्रत व त्‍यौहारे के बारें में…….

October Month Calendar in Hindi

अक्‍टूबर महीने के सभी त्‍यौहारो व व्रतों की लिस्‍ट (October Month All Festivals List)

October Month Calendar in Hindi, October Month Panchang in Hindi October Month all Vrat list , October Month all Festival list in hindi

प्रमुख त्‍यौहार व व्रत तारीख वार
तृतीय श्राद्ध01 अक्‍टूबर 2023 रविवार
गांधी जयंती, भरणी श्राद्ध, गणेश चतुर्थी 02 अक्‍टूबर 2023 सोमवार
पाचंवा श्राद्ध 03 अक्‍टूबर 2023 मंगलवार
छठा श्राद्ध, रोहिणी व्रत, विश्‍व पशु दिवस 04 अक्‍टूबर 2023 बुधवार
सांतवा श्राद्ध, 05 अक्‍टूबर 2023 गुरूवार
आंठवा श्राद्ध, महालक्ष्‍मी व्रत समाप्‍त, कालाष्‍टमी व्रत 06 अक्‍टूबर 2023 शुक्रवार
नंवा श्राद्ध, नवमी 07 अक्‍टूबर 2023 शनिवार
दशमी श्राद्ध 08 अक्‍टूबर 2023 रविवार
इंदिरा एकादशी व्रत, माघ श्राद्ध 10 अक्‍टूबर 2023 मंगलवार
प्रदोष व्रत, बारवा श्राद्ध, द्वादशी व्रत 11 अक्‍टूबर 2023 बुधवार
मास शिवरात्रि व्रत, तेरवा श्राद्ध 12 अक्‍टूबर 2023 गुरूवार
चतुर्दशी श्राद्ध 13 अक्‍टूबर 2023 शुक्रवार
अमावस्‍या, महालय श्राद्ध पक्ष पूरा 14 अक्‍टूबर 2023 शनिवार
नवरात्रि, शरद ऋतू, अग्रसेन जयंती, घटस्‍थापना 15 अक्‍टूबर 2023 रविवार
सिंधारा दूज, सोमवार व्रत, चंद्र दर्शन 16 अक्‍टूबर 2023 सोमवार
वरद चतुर्थी, तुला संक्रांति 18 अक्‍टूबर 2023 बुधवार
ललिता पंचमी व्रत 19 अक्‍टूबर 2023 गुरूवार
सरस्‍वती आवाहन, षष्‍ठी व्रतकल्‍पारम्‍भ 20 अक्‍टूबर 2023 शुक्रवार
नवपत्रिका पूजा, दुर्गा पूजा 21 अक्‍टूबर 2023 शनिवार
सरस्‍वती विसर्जन, दुर्गाष्‍टमी व्रत 22 अक्‍टूबर 2023 रविवार
महा नवमी, बंगाल महानवती 23 अक्‍टूबर 2023 सोमवार
विजय दशमी, दशहरा, शारदीय नवरात्रि पारण 24 अक्‍टूबर 2023 मंगलवार
पापांकुश एकादशी व्रत, भरत मिलाप वाला दिन, 25 अक्‍टूबर 2023 बुधवार
प्रदोष व्रत 26 अक्‍टूबर 2023 गुरूवार
वाल्‍मीकि जयंती, पूर्णिमा व्रत, शरद पूर्णिमा, कार्तिक स्‍नान प्रारंभ, मीराबाई जयंती 28 अक्‍टूबर 2023 शनिवार
मासिक कार्तिगाई 30 अक्‍टूबर 2023 रविवार
रोहिणी व्रत 31 अक्‍टूबर 2023 सोमवार

डिस्‍कलेमर:- दोस्‍तो आज के इस लेख में हमने आपको अक्‍टूबर के महीने October Month All Festival and Vrat list में आने वाले प्रमुख व्रत व त्‍यौहारो के बारे में बताया है। जो आपको ग्रगोरियन कैलेंडर व हिंदू पंचाग के अनुसार लिखकर बताया है यदि ऊपर लेख में दी गई जानकारी पंसद आई हो तो लाईक करे व अपने मिलने वालो के पास शेयर करे। और यदि आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्‍न है तो कमंट बॉक्‍स में जरूर पूछे। धन्‍यवाद दोस्‍तो……

You may subscribe our second Telegram Channel & Youtube Channel for upcoming posts related to Indian Festivals & Vrat Kathas.

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

"Hey, I'am Tanvi & welcome to onlineseekhe.com. I am a full time Blogger. The main purpose of this website is to provide information related to various topics like Sarkari Job Notification, Vrat Katha, Online Money Making Tips, Indian Festivals etc, so that it can be useful for you.